हैदराबाद:बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. फिलहाल वह सबसे ज्यादा दुबई में हो रहे एशिया कप को लेकर चर्चा में हैं. यहां एक्ट्रेस दो बार भारत और पाकिस्तान की बीच हुई मैच देखने पहुंची हैं. वह टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋषभ पंत संग कोल्ड वार से बार-बार लाइमलाइट में आ रही थीं. लेकिन इस बार उर्वशी के खबरों में आने का कारण यह हैंडसम पाक गेंदबाज है.
दरअसल, उर्वशी ने पाक गेदबाज नसीम संग अपना एक वीडियो इंस्टा रील पर शेयर किया था, जिसके बाद एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल होने लगीं. यूजर्स ने भी अब एक्ट्रेस को खरी-खरी सुना शुरू कर दिया है. बता दें, बीती रात (6 सितंबर) को उर्वशी ने अपनी इंस्टा रील पर एक वीडियो शेयर किया था. यह वीडियो एशिया कप में हुए भारत और पाक के बीच पहले मुकाबले का है.