मुंबई: खूबसूरती और एक्टिंग की दम पर फैंस के दिलों पर राज करने वाली पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. इसी क्रम में एक्ट्रेस जहां, फैंस के लिए एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं वहीं पैपराजी को पोज देने में भी पीछे नहीं रहती हैं. हालांकि, कई बार अजीबो गरीब हरकतें करने पर वह ट्रोल भी हो जाती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह फेस मास्क लगाए नजर आ रही हैं. उनकी इन हरकतों की वजह से वह ट्रोलर्स की निशाने पर आ गई हैं और उन्हें तरह-तरह के कमेंट कर यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं. यहां देखिए वीडियो.
बता दें कि उर्वशी रौतेला इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रेट ग्रैंड मस्ती एक्ट्रेस को आर्ड सेट में नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो देखते ही यूजर्स ने कमेंट्स की बरसात कर दी. यही नहीं कई यूजर्स ने तो एक्ट्रेस को शिल्पा शेट्टी की ननद यानी की राज कुंद्रा की बहन तक बता दिया. एक यूजर ने लिखा ये शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से इंस्पायर है. एक अन्य ने लिखा 'कहां से मुंह पीला करवा कर आई हो'. एक अन्य ने लिखा शीट मास्क उतारना भूल गई क्या?.