मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नाम भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जमकर उछाला जाता है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत बाला भी कम नहीं हैं और इसी क्रम में सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आए दिन एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं, जो कि ऋषभ पंत के साथ उनकी नाम को जोड़ने के लिए काफी रहता है. ऐसे में छिपा हुआ पोस्ट फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ाता नजर आता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उर्वशी, ऋषभ पंत की सलामती के लिए प्रार्थना करती नजर आ रही हैं.
ऑल रेड में दिखी कमाल की झलक
बता दें कि उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो कि एयरपोर्ट का है. एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं उर्वशी की वीडियो को देखते ही देखते जमकर लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं. उर्वशी वीडियो में रेड कलर की आउटफिट में नजर आ रही हैं. ऑल रेड आउटफिट में रेड टॉप और पैंट के साथ उर्वशी ने शॉर्ट श्रग भी पहन रखा है, जिसमें वह बेहद हसीन नजर आ रही हैं. रेड आउटफिट के साथ उन्होंने ब्राउन चश्मा और फ्री हेयर रखा है, जिसमें उनका लुक कमाल का लग रहा है.