हैदराबाद :एशिया कप 2022 उर्वशी रौतेला की वजह से भी जाना जाएगा. पहला तो यह कि उर्वशी ने टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत पर करारा तंज कसा और दूसरा उनका नाम पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह से जुड़ना. फिलहाल बात करेंगे उर्वशी रौतेला और नसीम की ताजा खबर की. दरअसल, नसीम शाह ने उर्वशी रौतेला को पहचानने से इनकार कर दिया है. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.
एशिया कप 2022 के दौरान उर्वशी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक एडिटेड वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में स्टेडियम में बैठीं उर्वशी मुस्कुरा रही हैं तो दूसरी तरफ स्टेडियम की ओर देख नसीम शाह भी स्माइल कर रहे थे. अब इस वीडियो को ऐसे एडिट किया जैसे कि यह दोनों एक-दूजे को देख मुस्कुरा रहे हों. उर्वशी ने यही वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया तो वह रातों रात वायरल होने लगीं.