दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Cannes 2023: कांस गईं उर्वशी रौतेला ने फिर चलाया अपनी खूबसूरती का जादू, दिल थामकर देखना ये वीडियो - कांस से उर्वशी का खूबसूरत वीडियो

मनोरंजन जगत का प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर के सेलिब्रिटीज अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं. जिसमें बॉलीवुड सितारे भी पीछे नहीं है. इसी के चलते बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला हर दिन अपनी अदाओं से कांस फेस्टिवल में चार चांद लगा रही है. इसी बीच उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही है.

urvashi looks beautiful in sea green gown
सी ग्रीन गाउन पहनकर फ्रांस में बेहद खूबसूरत लग रहीं उर्वशी

By

Published : May 22, 2023, 4:49 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इस बार कांस फिल्म फेस्टिवल में शुरु से ही अपने लुक को लेकर चर्चाओं का केंद्र बनी हुई हैं. पहले क्रोकोडाइल स्टाईल के नेकलेस को पहनने पर फैंस ने उनको ट्रोल किया. वहीं ऑरेंज कलर का गाउन पहनकर उन्होंने सबका दिल जीत लिया. जिसके बाद ब्लु लिपस्टिक के साथ वह कुछ हटकर नजर आईं. अब उन्होंने कांस फिल्म फेस्टिवल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे सी-ग्रीन कलर के गाउन और उसके साथ ही ब्लु ब्लेजर में चलती हुई नजर आ रही हैं. इस लुक में वे बेहद ग्लैमरस लग रही है.

उर्वशी ने इस ग्लैमरस वीडियो के साथ ही कैप्शन लिखा, 'कांस फिल्म फेस्टीवल का धन्यवाद, नीले तट पर वापसी'. दरअसल यह वीडियो खूबसूरत ब्लू वाटर बैकग्राउंड पर शूट किया गया है. जिसमें उर्वशी बेहद ही खूबसूरत अंदाज में अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही हैं.

उर्वशी रौतेला कांस के 76 वें संस्करण में सभी की निगाहों का आकर्षण बनी हुई हैं. अपने क्रोकोडाइल स्टाईल नेकलेस के बारे में पूछे जाने पर उर्वशी ने कहा, 'यह मेरी पसंदीदा स्टाईल में से एक है और मैं इसे बेहद पसंद करती हूं. ये मेरे लिये एक सिग्नेचर के जैसा है. मेरा मानना है कि जब आप कांस में शरीक होते हैं तो एक गर्वित भारतीय होने के नाते मुझे लगता है कि कुछ सिग्नेचर स्टाईल होना चाहिए. जो कुछ हटकर और यूनिक हो, मुझे यह डिजाइन और उस पर लगे हीरे बहुत पसंद हैं.'

सोने से निर्मित और डायमंड से सजा यह नेकलेस क्रिएटीविटी का एक शानदार नमूना है. उर्वशी रौतेला ने पिछले साल प्रतिष्ठित कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था. इससे पहले उर्वशी ने कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पहचान हासिल की है.

यह भी पढ़ें:Cannes 2023 : कांस में दूसरे दिन रेड कार्पेट पर बार्बी डाल बनकर उतरीं उर्वशी रौतेला, ऑरेंज गाउन में लूट ली महफिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details