हैदराबाद :क्रिकेट की गली से मौजूदा साल में भारत आईसीसी के 13वें क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी करने जा रहा है. इस बार इस वर्ल्ड टूर्नामेंट में दुनिया की 10 टीमें मैदान में उतरेंगी और फाइनल को मिलाकर कुल 48 मैच होंगे. अब दुनिया के सामने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी को लेकर उत्साह है और साथ ही इस बार कौन होगा विजेता इस पर भी नजर बनी रहेंगी. यह टूर्नामेंट मौजूदा साल के अक्टूबर महीने में शुरु होने जा रहा है.
वहीं, क्रिकेट का मजा तब ज्यादा बढ़ जाता है, जब इसमें बॉलीवुड हसीनाओं के क्रिकेटर संग प्यार के किस्से जुड़ने लगते हैं. खैर, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की ट्रॉफी को लेकर बॉलीवुड से एक बड़ी खबर आ रही है. खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला क्रिकेट विश्व कप 2023 की ट्रॉफी का पर्दापण करेंगी. यह पहली बार होगा, जब कोई फिल्मी कलाकार क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी को दुनिया के सामने पेश करेगा.