दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Urvashi Rautela : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी से पर्दा हटाएंगी उर्वशी रौतेला, ऐसा करने वाली बनेंगी पहली सेलेब - क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 उर्वशी रौतेला

Urvashi Rautela : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पेरिस के एफिल टावर से दुनिया के सामने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की ट्रॉफी से पर्दा हटाएंगी. यह पहली बार होगा जब फिल्मी दुनिया से कोई कलाकार यह महान काम करेगा. जानिए कब शुरू होगा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023.

Urvashi Rautela
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 23, 2023, 3:17 PM IST

Updated : Aug 23, 2023, 3:29 PM IST

हैदराबाद :क्रिकेट की गली से मौजूदा साल में भारत आईसीसी के 13वें क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी करने जा रहा है. इस बार इस वर्ल्ड टूर्नामेंट में दुनिया की 10 टीमें मैदान में उतरेंगी और फाइनल को मिलाकर कुल 48 मैच होंगे. अब दुनिया के सामने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी को लेकर उत्साह है और साथ ही इस बार कौन होगा विजेता इस पर भी नजर बनी रहेंगी. यह टूर्नामेंट मौजूदा साल के अक्टूबर महीने में शुरु होने जा रहा है.

वहीं, क्रिकेट का मजा तब ज्यादा बढ़ जाता है, जब इसमें बॉलीवुड हसीनाओं के क्रिकेटर संग प्यार के किस्से जुड़ने लगते हैं. खैर, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की ट्रॉफी को लेकर बॉलीवुड से एक बड़ी खबर आ रही है. खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला क्रिकेट विश्व कप 2023 की ट्रॉफी का पर्दापण करेंगी. यह पहली बार होगा, जब कोई फिल्मी कलाकार क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी को दुनिया के सामने पेश करेगा.

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ट्रॉफी के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को यह गुडन्यूज दी है. साथ ही बताया है कि वह ऐसा करने वाली पहली सेलेब भी होगीं. उर्वशी ने बताया है कि वो दुनिया के सात अजूबों में शुमार युरोपियन देश फ्रांस की राजधानी पेरिस में खड़े एफिल टॉवर के सामने क्रिकेट विश्व कप 2023 की ट्रॉफी से पर्दा हटाएंगी.

उर्वशी ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की चमचमाती ट्रॉफी के साथ खूबसूरत ड्रेस में दिख रही हैं. अब उर्वशी के इस पोस्ट पर उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं और साथ ही कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो एक्ट्रेस को क्रिकेटर ऋषभ पंत और पाक क्रिकेटर नसीम शाह से जोड़कर ट्रोल कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : 'लव साइंस' से लफड़े में फंसी उर्वशी रौतेला, सोशल मीडिया पर जमकर हुई ट्रोल
Last Updated : Aug 23, 2023, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details