मुंबई : उर्वशी रौतेला इन दिनों कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में अपनी खूबसूरती का जलवा दिखा रही हैं. यहां पहले ही दिन एक्ट्रेस ने अपने पिंक परी लुक से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दीं. कांस में उर्वशी ने पहले दिन पिंक रंग का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था. कांस फिल्म फेस्टिवल में बिजी रहने के बावजूद एक्ट्रेस ने अपनी नई वेब-सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में अपने रोल से पर्दा उठा दिया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह सीरीज में अपने किरदार के साथ इसकी रिलीज डेट भी बता रही हैं. जानिए कब रिलीज होगी हो रही है एक्ट्रेस की यह सीरीज.
'इंस्पेक्टर अविनाश' में उर्वशी रौतेला एक पुलिसवाले की सुपर वाइफ का किरदार करती दिखेंगी. वहीं, एक्टर रणदीप हुड्डा इंस्पेक्टर अविनाश के रोल में दिखेंगे. इसकी कहानी साल 1990 के दशक में उत्तर प्रदेश के इर्द-गिर्द घूमती है. यहां अविनाश ने माफियाओं का जीना हराम किया हुआ था.