हैदराबाद :बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला फ्रांस में 'कांस फिल्म फेस्टिवल 2022' में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस के फैंस के लिए एक गुड न्यूज आई है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी नई फिल्म का एलान कर दिया है. इस बात की खुशखबरी एक्ट्रेस ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर दी है.
'सिंह साहब दी ग्रेट' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वालीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपनी नई फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उर्वशी की नई फिल्म का नाम 'नॉट योर बेबी' है. पोस्टर में उर्वशी पिंक कपड़ों में हाथ में गन लिए खड़ी हैं और वह प्रेग्नेंट हैं. उर्वशी ने गन को अपने बेबी बंप पर लगाया हुआ है.
इस फिल्म का टाइटल और पोस्टर बताता है कि कहानी के हिसाब से उर्वशी एक ऐसी लड़की का किरदार करने जा रही हैं...जो पार्टनर से प्रेग्नेंट हो गई हैं...और वह बच्चे को स्वीकार करने से इंकार कर रहा है...इसके बाद उर्वशी अपने किरदार के मुताबिक बेबी बंप पर गन रख यह दर्शा रही हैं...अगर यह बच्चा उनके पार्टनर का नहीं है...तो वह इसे मार देंगी.'