मुंबई:बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला अपने सीक्रेट पोस्ट से सोशल मीडिया पर अक्सर तूफान मचाती नजर आती हैं, लेकिन रविवार को उन्होंने एक फिल्म समीक्षक और पत्रकार उमैर संधू की खिंचाई करती नजर आईं. एक्ट्रेस का लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं. उर्वशी ने तेलुगू अभिनेता और नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी द्वारा 'परेशान' किए जाने के उमैर के दावे पर प्रतिक्रिया देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने उमरी के ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें लिखा था, अक्किनेनी बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी को यूरोप में एजेंट के आइटम सॉन्ग शूट के दौरान परेशान किए. उसके अनुसार, अक्किनेमी बहुत अपरिपक्व किस्म के एक्टर हैं और उसके साथ काम करने में उर्वशी असहज महसूस कर रही हैं. उर्वशी ने उमैर के दावे का खंडन किया और इंस्टाग्राम पर 'फेक' लिखे अपने ट्वीट को साझा किया. उर्वशी ने यह भी साझा किया कि उनकी कानूनी टीम ने उन्हें और उनके परिवार को 'बेहद असहज' करने के लिए उमैर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.