मुंबई: 'कसौटी जिंदगी की' फेम अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया वेब सीरीज 'अवैध' के 'मी टू' एपिसोड में एक मजबूत व्यवसायी महिला का दिलचस्प किरदार निभाती नजर आएंगी, जो अपने ही कर्मचारी का यौन शोषण करती हैं. सीरीज में आठ अलग-अलग छोटी-छोटी कहानियां शामिल हैं, जो अवैध संबंधों के सामान्य विषय पर आधारित हैं.
बता दें कि उर्वशी वेब सीरीज में 'केतकी' के रूप में नजर आएंगी, जो अपने कर्मचारी विक्की का यौन शोषण करती है. अपने सहयोगी के बहकावे में आकर विक्की एक बड़ा कदम उठाता है. उर्वशी कहती हैं, मैं इस दिलचस्प परियोजना का हिस्सा बनने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं. जब मैंने पटकथा सुनी तो मैं रोमांचित हो गई, जटिल और बहुस्तरीय किरदार निभाने का मौका हर दिन नहीं मिलता. केतकी एक शक्तिशाली, प्रभावशाली, निडर महिला है, जो जानती है कि काम कैसे करना है और मुझे लगता है कि यही बात उसे आकर्षक बनाती है.