दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Uri in Manipur: 20 साल के बाद मणिपुर में बालीवुड सिनेमा की वापसी, ओपन थिएटर में दिखाई गई यह फिल्म - विक्की कौशल

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मणिपुर में 20 साल से अधिक समय के बाद हिंदी फिल्म दिखाई गई. यह फिल्म एक अस्थायी ओपन थिएटर में दिखाई गई है. आइए जानते हैं 20 साल के बाद मणिपुर में कौन-सी फिल्म दिखाई गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2023, 8:29 AM IST

इंफाल:जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर में दो दशक से अधिक समय के बाद मंगलवार को बालीवुड सिनेमा की वापसी हुई. चुराचांदपुर में एक अस्थायी ओपन एयर थिएटर में पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित एक हिंदी बॉलीवुड फिल्म दिखाई गई.

रेंगकई में विक्की कौशल अभिनीत 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इसका आयोजन आदिवासी संगठन 'हमार छात्र संघ' (एचएसए) ने सितंबर 2000 में 'रेवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट' द्वारा हिंदी फिल्मों पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ अपना विरोध व्यक्त करने के लिए किया गया था.

इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, 'दो दशक से अधिक समय से हमारे शहर में एक भी फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई है. मेइती लोगों ने लंबे समय से हिंदी फिल्मों पर प्रतिबंध लगा रखा है.'

उन्होंने कहा, 'आज का यह कदम उद्देश्य मेइती समूहों की राष्ट्र-विरोधी नीतियों को चुनौती देना और भारत के प्रति अपना प्यार दिखाना है.' यह संगठन खुद को कुकी जनजातियों की आवाज बताता है. फिल्म दिखाने से पहले राजधानी शहर से 63 किमी दूर स्थित ओपन एयर थिएटर में राष्ट्रगान बजाया गया. एचएसए ने बताया कि मणिपुर में आखिरी बार हिंदी फिल्म 1998 में 'कुछ कुछ होता है' दिखाई गई थी.

अधिकारियों ने बताया कि 12 सितंबर को प्रतिबंध लगाए जाने के एक सप्ताह के भीतर विद्रोहियों ने राज्य में दुकानों से एकत्रित किए गए हिंदी के 6,000 से 8,000 वीडियो और ऑडियो कैसेट जला दिए थे. आरपीएफ ने पूर्वोत्तर राज्य में इस प्रतिबंध की कोई वजह नहीं बतायी थी लेकिन केबल ऑपरेटरों ने कहा था कि उग्रवादी समूह को राज्य की भाषा और संस्कृति पर बॉलीवुड का नकारात्मक असर पड़ने की आशंका है.

(पीटीआई भाषा)

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details