मुंबई:एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद भले ही पर्दे पर कम नजर आई हों, मगर वह फिर भी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपनी अजीबो-गरीब फैशन सेंस और आउटफिट की वजह से वह सुर्खियों में बनी रहती हैं. उर्फी की हर एक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती है. इसी क्रम में उर्फी जावेद का एक एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बांद्रा पुलिस स्टेशन से बाहर निकलती नजर आ रही हैं. इस दौरान उर्फी टेंशन में नजर आ रही हैं और पैपराजी ने उनसे स्टेशन आने का वजह पूछा तो उन्होंने कहा कि क्या बताऊं यार...यहां देखिए वीडियो.
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उर्फी जावेद बांद्रा पुलिस स्टेशन से निकलती नजर आ रही हैं. टेंशन में नजर आ रहीं उर्फी से जब पैपराजी ने पूछा 'उर्फी जी क्या हुआ, कुछ तो बताओ' तो इस पर जावेद ने बेहद चिंता भरी अंदाज में कहा कि 'क्या बताऊं यार, मैं कुछ नहीं बोल सकती'. वीडियो में उर्फी जावेद फटी हुई जीन्स पहनी नजर आ रही हैं. डैमेज जींस को उर्फी ने ऑलिव ग्रीन ब्लेजर के साथ पेयर किया. उर्फी जावेद की ब्लेजर के पीछे 'डॉन को पकड़ना...' लिखा हुआ है.