मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल अपने अजीबो गरीब फैशन स्टाइल की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. सोशल मीडिया सेंसेशन या विवादों की क्वीन कभी भी किसी भी मुद्दे पर मुखर होकर अपनी राय रखती हैं. बोल्ड अंदाज के अलावा उनकी बोल्ड थिंक भी चर्चा का विषय बना रहता है. इस बीच हाल ही में उर्फी ने सोशल मीडिया पर लगातार दो पोस्ट शेयर कर एक्टिविस्ट और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव पर जमकर भड़ास निकाली है.
उर्फी जावेद का इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट बता दें कि एलजीबीटीक्यू समुदाय पर अपने विचारों को लेकर उर्फी जावेद, आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु पर गुस्सा उतारती नजर आईं. ऊर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने फैन्स से अपील की है कि वे यदि वे सद्गुरु का को फॉलो करते हैं तो वे उन्हें अनफॉलो कर दें. साथ ही उन्होंने आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव की एलजीबीटीक्यू समुदाय पर उनकी टिप्पणियों को लेकर आलोचना की.
उर्फी जावेद का इंस्टाग्राम पर दूसरा पोस्ट उर्फी ने एलजीबीटीक्यू समुदाय के पक्ष लेते हुए सद्गुरु की निंदा की और कहा इस 'अभियान' को रोकने की आवश्यकता है. इस पर उर्फी ने कहा 'जो कोई भी इस पंथ का अनुसरण करता है, कृपया मुझे अनफ़ॉलो कर दे...एलजीबीटीक्यू वास्तव में उनके अनुसार एक अभियान है. यह सही भी है, क्योंकि अभियान में शामिल उक्त लोग अपनी कामुकता के बारे में खुलकर और जोर-शोर से बात करने में सक्षम हैं. एलजीबीटीक्यू समुदाय का प्रतिशत छोटा नहीं है, लेकिन आपकी सोच छोटी है. दूसरी पोस्ट में उर्फी ने कहा कि 'इस तरह के प्रचार को प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए. एलजीबीटीक्यू समुदाय को हमारे समर्थन की जरूरत है और सदियों से लोगों को अपनी कामुकता को छिपाने के लिए मजबूर किया गया.
गौरतलब है कि 'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी अपने फैशन सेंस की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. ब्लेड, तार, बोरा हो या सिमकार्ड, ताला चाभी इन सभी से बने कपड़ों को उर्फी जावेद ट्राई कर चुकी हैं. इस बीच उर्फी जावेद और भाजपा नेता चित्रा वाघ के बीच का विवाद भी छाया हुआ है. उर्फी जावेद को चित्रा वाघ की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए तलब किया है.
यह भी पढ़ें:Sunil Holkar Passed away: 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' फेम सुनील होलकर का निधन, इस बीमारी से थे पीड़ित