दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

उर्फी जावेद ने बताया क्यों पहनती हैं वो इतने छोटे कपड़े, एक्ट्रेस ने दिखाया पक्का सबूत - Urfi Javed clothes

इंसान की सोच से भी छोटे कपड़े पहनने वालीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने आखिरकार बता दिया कि वह क्यों छोटे और रिवीलिंग कपड़ने पहनकर सड़क पर उतर आती हैं.

Urfi Javed
उर्फी जावेद

By

Published : Jan 7, 2023, 4:59 PM IST

Updated : Jan 7, 2023, 5:11 PM IST

हैदराबाद :मोबाइल फोन, बिजली के तार, पॉलीथीन, न्यूज पेपर, फलों पर लगने वाली जाली और ब्रेक फास्ट की थाली जैसे सामान को अपनी अट्रेक्टिव ड्रेस बना देने वालीं, रीविलिंग और हद से ज्यादा छोटे कपड़े पहनने वालीं उर्फी जावेद ने आखिर बता ही दिया कि वह क्यों ऐसे कपड़े पहनती हैं. उर्फी जावेद का अब एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने छोटे कपड़े पहनने की वजह का पूरा खुलासा पक्के सबूत के साथ कर दिया है.

उर्फी ने दिया पक्का सबूत

उर्फी ने वीडियो में बताया है, 'जब भी मैं पूरे या वुलन कपड़े शरीर पर डालती हूं, मुझे रैशेज हो जाते हैं'. इस वीडियो में उर्फी ने अपने पैर पर हो रहे रैशेज शो किए हैं.

उर्फी जावेद की एलर्जी

उर्फी ने आगे बताया है, मेरे लिए यह बड़ी परेशानी खड़े करते हैं, अब तो आपको पता चल गया कि मैं क्यों इस तरह के कपड़े पहनती हूं, क्योंकि पूरे कपड़े पहनने से मुझे एलर्जी होने लगती है और अब तो सबूत भी आपके सामने है'.

उर्फी जावेद ने दिखाया सबूत

आए दिन ट्रोल होती हैं उर्फी जावेद

उर्फी जावेद अपने इन छोटे-छोटे कपड़ों की वजह से सोशल मीडिया पर रोज सुनती हैं, लेकिन उर्फी भी कम नहीं हैं और अपनी आसान भाषा में लोगों को जवाब दे देती हैं.

हाल ही में बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने उर्फी जावेद को टारगेट किया था. चित्रा ने उर्फी पर उनकी ड्रेस की वजह से एक्शन की मांग की थी. बीजेपी नेता का मानना था कि उर्फी मुंबई की सड़कों पर खुलेआम अश्लीलता फैला रही हैं.

इसलिए बीजेपी नेता ने मुंबई पुलिस से उनपर कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, बीजेपी नेता के इस बयान पर उर्फी ने पलटवार करते हुए कहा था कि वह कुछ गलत नहीं कर रही हैं और वह किसी से नहीं डरती हैं.

अब इन सबूतों से उर्फी क्या साबित करना चाहती हैं और मुंबई पुलिस बीजेपी नेता चित्रा वाघ की मांग पर क्या एक्शन लेती है, ये तो आगे ही पता चलेगा. एक बात यह भी है कि उर्फी अपने इस खुलासे में कितना सच और झूठ बोल रही हैं ये भी उन्हें ट्रोल करने वालों के लिए एक सवाल बन गया है.

ये भी पढ़ें : Kanjhawala Case: अंजलि सिंह के परिवार की मदद को आगे आए शाहरुख खान, NGO मीर ने डोनेट की राशि!

Last Updated : Jan 7, 2023, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details