मुंबई:सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर ही अतरंगी कपड़ों में नजर आती है. उर्फी अपने अजीब-ओ-गरीब कपड़ों के वजह से फैशन की दुनिया में काफी मशहूर हैं. सोशल मीडिया पर उर्फी हमेशा ही अजीब कपड़ों में फोटोज और वीडियोज को शेयर किया करती हैं. एक्ट्रेस अपने फैशन सेंस के वजह से कई बार ट्रोल भी होती हैं. हालांकि, आज गणेश चतुर्थी के दिन उर्फी जावेद का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे.
Urfi Javed: दूपट्टे संग सूट पहन सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं उर्फी जावेद, साथ में नजर प्रतीक सहजपाल - social media
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद प्रतीक सहजपाल के साथ सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंची है. उर्फी का सूट सलवार वाला लुक फैंस का होश उड़ाने के लिए काफी है. उर्फी का सूट लुक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Published : Sep 18, 2023, 5:05 PM IST
उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर गणेश चतुर्थी विश करने के साथ एक फोटो भी शेयर किया है. फोटो में उर्फी सलवार सूट में नजर आ रही हैं. गणेश चतुर्थी के मौके पर उर्फी ने अपना ये लुक अपनाया है. उन्होंने फोटो की कैप्शन में लिखा- 'गणपति बप्पा मोरया'. उर्फी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रतीक सहजपाल के साथ सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए पहुंची है. वीडियो में उर्फी ने लाल रंग का सलवार सूट पहन रखा है. वहीं, प्रतीक ने पीले रंग के कुर्ते के साथ ब्लू डेनिम जींस पहन रखी है.
दोनों ने सिद्धिविनायक मंदिर के पास पैपराजी को पोज भी दिया. उर्फी ने कहा कि प्रसाद लेकर आते हैं. उर्फी और प्रतीक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उर्फी के इस बदले लुक पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वैसे तो उर्फी अक्सर अपने अतरंगी लुक के वजह से ट्रोल का शिकार होते रहती हैं लेकिन ये नया लुक यूजर्स को निश्चित तौर पर पसंद आने वाला है.