दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Urfi Javed : 'बीच चौराहे गोली मारूंगा', 'छोटा पंडित' के लुक में देख उर्फी जावेद को शख्स ने दी जान से मारने की धमकी - chota pandit

Urfi Javed : हाल ही में उर्फी जावेद ने फिल्म भूल भुलैया में राजपाल यादव के भगवा रंग में रंगे छोटा पंडित का लुक रिक्रिएट किया था. इस कारण उर्फी को बीच चौराहे गोली मारने की धमकी मिली है. इस पर उर्फी ने एक एक्स पोस्ट कर कुछ ऐसा कहा है...

Urfi Javed
उर्फी जावेद

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2023, 9:36 AM IST

हैदराबाद :शरीर पर ना के बराबर कपड़े पहनने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उर्फी अपने अटपटे और अतरंगी ड्रेसिंग स्टाइल के लिए देशभर में चर्चित हैं और अपनी इन ड्रेस के चलते उर्फी का बार-बार ट्रोल होना कोई नहीं बात नहीं है. उर्फी को इस बात की कोई चिंता नहीं है कि लोग उनकी ड्रेस पर क्या कमेंटबाजी करते हैं. अब जरा उर्फी के नए विवाद पर गौर कर लेते हैं. दरअसल, उर्फी जावेद ने हाल ही में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म भूल-भुलैया में राजपाल यादव के भगवा रोल 'छोटा पंडित' को हूबहू कॉपी कर वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अब उर्फी के लिए ऐसा करना मुसीबत बन गया है. उर्फी को ऐसा करने पर जान से मारने की धमकी मिली है. हालांकि एक्ट्रेस ने इस धमकी के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया है.

बीच चौराहे पर गोली मारने की मिली धमकी

उर्फी ने अपने एक्स पोस्ट में बताया है कि उन्हें ईमेल पर जान से मारने की धमकी का मेल आया है. उर्फी ने बताया है कि उन्हें दो अलग-अलग आईडी से मेल आया है. इसमें पहला ईमेल निखिल गोस्वामी के नाम से आया है, जिसमें लिखा है, ऐसा है तुमने जो वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है, उसे डिलीट कर दो, नहीं तो जान से मारने में टाइम नहीं लगेगा. वहीं, दूसरा मेल रुपेश कुमार नामक शख्स का है, जो लिखता है, हिंदू धर्म को बर्बाद और बदनाम कर रही है उर्फी जावेद, जी ले अपनी जिंदगी, फिर बीच चौराहे पर गोली मारूंगा'.

उर्फी जावेद किस बात से हैं शॉक्ड?

वहीं, इन धमकी के बाद उर्फी जावेद ने पुलिस को शिकायत कर एक्स पर एक पोस्ट भी किया है. इस पोस्ट में उर्फी और राजपाल यादव की हूबहू लुक में तस्वीरें हैं. इस पोस्ट को शेयर कर उर्फी ने लिखा है, 'मैं शॉक्ड हूं कि एक रोल को रिक्रिएट करने पर भी मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है, ऐस तब है जब उस रोल को लोगों ने खूब सराहा था'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details