दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Urfi on Kareena : करीना कपूर के तारीफ करने से सातवें आसमान पर पहुंचीं उर्फी जावेद, बोलीं- I am dead - Kareena and Urfi

Urfi on Kareena : करीना कपूर खान ने एक इंटरव्यू में अजीबो-गरीब ड्रेस पहनकर चर्चा में आने वाली उर्फी जावेद की तारीफ कर दी है. इस पर अब उर्फी जावेद ने एक ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है.

Urfi on Kareena
उर्फी जावेद

By

Published : Mar 29, 2023, 2:55 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 3:14 PM IST

मुंबई : टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद के लिए आज 29 मार्च का दिन बहुत ही बड़ा दिन है. आए दिन अपनी अजीबो-गरीब ड्रेस से चर्चा में आने वाली उर्फी जावेद को आज कोई कुछ भी बोले उन्हें हर बार की तरह आज कुछ भी फर्क नहीं पड़ने वाला है. दरअसल, बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस में से एक करीना कपूर खान ने उनके फैशन सेंस की तारीफ के पुल बांध डाले हैं. बॉलीवुड की इतनी बड़ी स्टार के मुंह से अपनी तारीफ सुनकर उर्फी जावेद अब सातवें आसमान पर हैं. इस बाबत उर्फी जावेद ने एक ट्वीट जारी कर अपनी खुशी जाहिर की है. इस ट्वीट में उर्फी जावेद की खुशी देखते ही बन रही है.

इस ट्वीट में उर्फी जावेद ने लिखा है, क्या...करीना ने कहा कि वो मुझे पसंद करती हैं...मैं तो गई काम से..बाय..मैं वाउ भी नहीं कह सकती...ये वाकई में ऐसा हो रहा है क्या?. बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर के तारीफ करने से उर्फी जावेद कितनी खुश हैं, इस ट्वीट से पता चल रहा है.

क्या बोली थी करीना कपूर?

बता दें, करीना कपूर खान बॉलीवुड में खुद अपने फैशनेबल स्टाइल के लिए मशहूर हैं. जब एक लॉन्चिंग इवेंट में करीना कपूर खान से उर्फी जावेद के फैशन सेंस के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने बेहिचक उर्फी जावेद के फैशन के पुल बांध दिए.

करीना कपूर ने कहा, 'उर्फी जावेद वो सब पहनना पसंद करती हैं, जो वो चाहती हैं, क्योंकि जब हम अपने फिगर को लेकर कंफर्टेबल होते हैं तो हम सब पहनना पसंद करते हैं, इतना ही नहीं उर्फी में वो कॉन्फिडेंस वो हिम्मत है, मैं उनकी इस हिम्मत को सलाम करती हूं'.

अब बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस किसी छोटे स्टार की इतनी तारीफ करेंगे तो यह तो उसके लिए बड़ी बात ही हुई ना. खैर, देखना यह है कि उर्फी जावेद कब तक पैपराजी के सामने अपनी अजीबोगरीब कॉस्ट्यूम में आती रहेंगी, क्या उन्हें कभी बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिल पाएगा, उनके फैंस और खुद उर्फी को इसका इंतजार है.

ये भी पढे़ं : Kareena on Urfi : 'बेबो' करीना कपूर ने उर्फी जावेद के फैशन सेंस पर कही ये बात, रणबीर कपूर हो सकते हैं नाराज

Last Updated : Mar 29, 2023, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details