दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Urfi Javed Pics : शीशा या ब्लेड नहीं... अब इसके बने कपड़े पहनकर फैंस के सामने आईं उर्फी, शर्तिया! अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे - bollywood latest news

उर्फी जावेद का के कपड़े और उनका फैशन सेंस अक्सर सोशल मीडिया पर छाया रहता है. अब इस बार वह फिर से सुर्खियों में छा गई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 25, 2023, 10:44 PM IST

मुंबई: एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद के कपड़े सनसनी फैला जाते हैं. उर्फी अपने फैशन सेंस और आउटफिट्स के माध्यम से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. लिहाजा उनकी एक-एक तस्वीर और वीडियो पोस्ट करते ही तड़ाक से वायरल हो जाता है. कभी शीशा तो कभी सिम और तो और उन्होंने ब्लेड को भी नहीं छोड़ा और उससे बने कपड़े भी पहन चुकी हैं. ऐसे फैशन सेंस की वजह से वह जितनी फेमस हैं उतनी ही ट्रोल भी होती हैं. एक बार फिर से वह अपनी स्पेशल आइटम... टॉयलेट पेपर से बने कपड़ों की वजह से सोशल मीडिया पर छा गई हैं.

बता दें कि उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लेटेस्ट वीडियो को शेयर किया है और यह आउटफिट किसी और चीज से नहीं बल्कि टॉयलेट पेपर से बना है. जी हां...उर्फी ने वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर कैप्शन में अपने ड्रेस मैटेरियल को शेयर कर लिखा 'टॉयलेट पेपर से बना हुआ, गेस्ट आसफी जावेद की उपस्थिति. बता दें कि वीडियो की शुरूआत होती है, जब आसफी आती हैं और पूछती हैं कि मंम्मी टॉयलेट पेपर कहां है और फिर उनके चेहरे पर क्वेश्चन मार्क आ जाता है और वह हैरानी से पूछती हैं कि उर्फी आई थी क्या?. इस दौरान वह टॉयलेट पेपर का ब्लैंक रोल ली रहती हैं.

बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है कि उर्फी अजीबो गरीब कपड़े पहनकर फैंस के सामने आई हैं. वह अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं और कॉन्फिडेंस के साथ अपने आईडियाज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हालांकि, जो भी हो लेटेस्ट वीडियो में उर्फी खूबसूरत लग रही हैं और व्हाइट पेपर को उन्होंने पिंक टच दिया है. शॉर्ट स्कर्ट और फ्लावर लुक टॉप में उनका लुक खूबसूरती को जरूर टच कर रहा है.

यह भी पढ़ें:Ranbir Kapoor : रणबीर कपूर ने उर्फी जावेद के फैशन सेंस को बताया 'Bad Taste', बोले- मैं उसका फैन नहीं हूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details