हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण जल्द पिता बनने वाले हैं. राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल्द फैंस को गुडन्यूज देने वाली हैं. उपासना का दो बार बेबी शावर भी हो चुका है. पहला बेबी शावर दुबई में और दूसरा हैदराबाद अपने घर पर हुआ था. बीती रात राम चरण और उपासना ने फैंस के लिए शानदार पार्टी रखी और यहां कई सितारों ने दस्तक दी. इसमें पुष्पा फेम स्टार अल्लू अर्जुन, पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर समेत कई खास लोग शामिल हुए थे. वहीं, अल्लू अर्जुन ने उपासना संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्हें भविष्य और उनके आने वाले बच्चे के लिए दुआएं दी हैं.
अल्लू अर्जुन ने राम चरण की पत्नी उपासना संग तस्वीर शेयर कर लिखा है, उपासना के लिए बहुत खुश हूं, स्वीटेस्ट उप्सी'. पुष्पा स्टार ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उन्होंने ऑल ब्लैक लुक लिया हुआ है. वहीं, उपासना पिंक कलर की सीक्वेंस ड्रेस पहनी हुई है.