हैदराबाद : डिजिटल वर्ल्ड मेंसिनेमा का तीसरा पर्दा ओटीटी (OTT) दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. ओटीटी पर कई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हैं, जो दर्शकों के लिए मनोरंजन का पूरा भंडार लेकर बैठे हैं. ओटीटी पर सबसे ज्यादा वेब-सीरीज का क्रेज है. अब तो कम बजट की फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज की जा रही है. इतना ही नहीं बिग बजट फिल्में पर्दे से उतरने के बाद ओटीटी पर दस्तक दे रही हैं. लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं इन 10 अपकमिंग फ्रैश वेब-सीरीज के बारे में जो मौजूदा जून (2023) के महीने में रिलीज होने जा रही हैं.
लस्ट स्टोरी 2
'लस्ट स्टोरी' एक बार फिर अपने दूसरे सीजन से लौट रही है. इसके दूसरे भाग के लिए दर्शकों को 5 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा है. काजोल, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा और मृणाल ठाकुर स्टारर यह सीरीज आगामी 29 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.
जी करदा
तमन्ना भाटिया, आशिम गुलाटी और सिमोन सिंह स्टारर हिंदी रोमांटिक ड्रामा सीरीज 'जी करदा' 15 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है. इसका निर्देशन अरुणिमा शर्मा ने किया है.
नेवर हैव आई एवर
मिंदे कलिंग और लैंग फिशर की पॉपुलर कमिंग ऑफ एज कॉमेडी-ड्रामा टेलीविजन सीरीज 'नेवर हैव आई एवर' सीजन 4 आज 8 जून से ऑन एयर हो हो गई है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
ब्लैक मिरर सीजन 6
चार्ली ब्रूकर की 'ब्लैक मिरर सीजन 6' के साथ लौट रही है. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 15 जून से स्ट्रीम होगी. यह सीरीज दुनिया के तकनीकी पर निर्भर होने पर बेस्ड है.