दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Upcoming Movies-Web Series : 'जवान' के चक्कर में सितंबर में रिलीज हो रहीं इन फिल्मों-वेब सीरीज को मत भूल जाना, अभी नोट कर लें डेट - अपकमिंग वेब सीरीज

Upcoming Movies-Web Series in September : बॉलीवुड से ओटीटी और थिएटर्स पर सितंबर में शाहरुख की मच अवेटेड फिल्म जवान के साथ-साथ यह फिल्में और वेब-सीरीज भी रिलीज होंगी.

Upcoming Movies-Web Series
फिल्में और वेब-सीरीज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2023, 5:28 PM IST

हैदराबाद :सितंबर का महीना त्याहारों के साथ-साथ मनोरंजन का भी महीना भी बनने वाला है, क्योंकि बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का इतंजार तो 'किंग खान' के एक-एक फैन को है, लेकिन याद रहे सितंबर में सिर्फ 'जवान' ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा से ये धांसू फिल्में और वेब-सीरीज भी रिलीज होने रही हैं. इनमें से कुछ आज 1 सितंबर को रिलीज भी हो चुकी हैं. ऐसे में कहां और कब इन फिल्मों को देखा जा सकता है, अपनी इस खास स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं, जो सितंबर के पूरे महीने आपको एंटरटेन करेंगी.

बंबई मेरी जान

फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और कासिम जगमगिया की गैंगस्टर-थ्रिलर फिल्म 'बंबई मेरी जान' आगामी 14 सितंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट का एलान हुआ है. फिल्म को शुजात सौदागर ने डायरेक्ट किया है.

स्टारकास्ट- केके मेनन, अमायरा दस्तूर अविनाश तिवारी, कृतिका कामरा और निवेदिता भट्टाचार्य

रिलीज डेट- 14 सितंबर ( अमेजन प्राइम वीडियो)

जाने जान

करीना कपूर की ओटीटी डेब्यू सीरीज 'जाने जान' आगामी 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. यह फिल्म करीना के बर्थडे के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म को सुजोय घोष ने बनाया है. फिल्म में करीना के साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी होंगे. फिल्म की कहानी कलिमपोंग पर आधारित है. यह फिल्म कीगो हीगाशीनो के नोवल डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट X का एडेप्शन है. यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

हड्डी

बॉलीवुड के शानदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पहली बार ट्रांसजेंडर का रोल प्ले करने जा रहे हैं. फिल्म का नाम है हड्डी जो OTT प्लेटफॉर्म जी5 पर आगामी 7 सितंबर यानि 'जवान' की रिलीज वाले दिन रिलीज हो रही है. इस फिल्म को अक्षत अजय शर्मा ने बनाया है और अदम्या भल्ला के साथ लिखा भी है. यह एक रिवेंज ड्रामा फिल्म है. इसमें नवाजुद्दीन के साथ-साथ अनुराग कश्यप, इला अरुण, मो. जीशन अय्युब और सौरभ सचदेव जैसे शानदार कलाकार अहम रोल में होंगे.

द ग्रेट इंडियन फैमिली

फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' से धमाल करने के बाद कैटरीना कैफ के हसबैंड और स्टार विक्की कौशल और मिस वर्ल्ड (2017) मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' भी इस महीने रिली होगी. हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'कन्हैया ट्विटर पे आजा' रिलीज हुआ है. इस फिल्म में विक्की कौशल सिंगिंग स्टार भजन कुमार को रोल प्ले करते दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य ने किया है और फिल्म 22 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.

सुखी

फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी स्टारर अपकमिंग फिल्म 'सुखी' भी सितंबर में रिलीज होगी. इस फन एंटरटेनर फिल्म में शिल्पा सुखप्रीत 'सुखी' कालरा का मुख्य किरदार निभाएंगी. फिल्म में कुशा कपिला, दिलनाज इरानी, पवलीन गुलाटी, चैतन्य चौधरी और अमित साध भी अहम रोल करेंगे. डेब्यू डायरेक्टर सोनल जोशी के निर्देशन में बनी फिल्म 22 सितंबर को थिएटर में रिलीज होगी.

चूना

जिमी शेरगिल, आसिम गुलाटी, विक्रम कोचर और निहारिका लायरा दत्त स्टारर सीरीज 'चूना' आगामी 29 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. उत्तर प्रदेश की राजनीति पर आधारित इस क्राइम-ड्रामा कॉमेडी फिल्म की रिलीज डेट का आज 1 सितंबर को ही एलान हुआ है

सालार

पैन इंडिया स्टार प्रभास स्टार फिल्म 'सालार' भी सितंबर में रिलीज हो रही है. 'सालार-पार्ट 1 सीजफायर' आगामी 28 सितंबर को तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, तमिल और हिंदी में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रुति हासन दिखेंगी. 'केजीएफ' फेम डायरेक्टर प्रशांत नील ने इसे डायरेक्ट किया है.

द वैक्सीन वार

विवादित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'द वैक्सीन वार' से हंगामा करने आ रहे हैं. नाना पाटेकर, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी स्टारर फिल्म कोरोना काल में कोरोना वैक्सीन के लिए हुई मारा-मारी और कोरोना काल के काले अध्याय पर आधारित है. यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी.

द नन 2

हॉरर फिल्म 'द नन' का सीक्वल 'द नन 2' भी सितंबर में रिलीज होगा. यह फिल्म 8 सितंबर को रिलीज होगी. माइकल चैव्स के निर्देशन में बनी फिल्म को और भी ज्यादा डरावना रूप दिया गया है. फिल्म से एक बार फिर Taissa पर्दे पर लौट रही हैं. फिल्म में बोनी आरोन्स औ जोनस ब्लकुएटच भी अहम रोल में होंगे.

आज 1 सितंबर को रिलीज हुई फिल्में

फ्राइडे नाइट प्लान

बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस जूही चावला, दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान और मेधा राणा स्टारर फिल्म 'फ्राइडे नाइट प्लान' को वत्सल नीकंतन ने बनाया है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर आज 1 सितंबर को रिलीज हो चुकी है.

कुशी

लव स्टोरी फिल्म देखने का मन है तो साउथ स्टार विजय देवरकोंडा और सुपरहिट आइटम सॉन्ग 'ऊं अंटावा' गर्ल सामंथा रुथ प्रभु स्टारर लव-स्टोरी फिल्म कुशी आज 1 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. शिवा निर्वाण ने इस फिल्म को बनाया है.

स्कैम 2003

'स्कैम 1992' के बाद बेहतरीन डायरेक्टर हंसल मेहता स्कैन 2003 से फिर छा गए हैं. फिल्म स्कैम 2003 ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर आज 1 सितंबर को स्ट्रीम हो गई है. फिल्म के अभी 5 एपिसोड स्ट्रीम हुए और बाकी 5 मौजूदा साल के नवंबर में होंगे. फिल्म कर्नाटक के मिडिल क्लास फैमिली में पैदा हुए अब्दुल करीम तेलगी की है, जो ट्रेन में फल बेचता-बेचता इतना बड़ा घोटालेबाज बन गया कि जिसने करोड़ों का घोटाला कर पूरे देश को हिला दिया था. फिल्म को तुषार हीरानंदानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में तेलगी का किरदार गगन देव नायर ने किया है. सना अमीन शेख और मुकेश तिवारी भी अहम रोल में हैं.

ये भी पढे़ं : Rajinikanth: सबसे महंगे स्टार बने 'थलाइवा', 'जेलर' के मेकर्स ने करोड़ों का चेक सौंप लगा दी लग्जरी कारों की लाइन

ये भी पढे़ं :Manish Malhotra : कपड़ों के साथ अब फिल्में भी बनाएंगे फैशन डिजाइनर, खोला प्रोडक्शन हाउस, करण जौहर समेत ये सेलेब्स दे रहे बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details