दिल्ली

delhi

By

Published : May 29, 2023, 10:59 AM IST

ETV Bharat / entertainment

RRR स्टार राम चरण की पत्नी ने शेयर कीं प्रेग्नेंसी के फर्स्ट ट्राइमेस्टर की फोटोज, साउथ स्टार महेश बाबू की पत्नी ने कहा So Elegant

साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी और एंटरप्रेन्योर उपासना का हाल ही में बेबी शॉवर हुआ था. जिसके बाद उन्होंने अभी कुछ फोटोज शेयर करते हुए बताया कि, 'क्युं मैने ये फोटोज पहले पोस्ट नहीं की'.

upasana shared her pregnancy photos
उपासना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की प्रेगनेंसी की फोटोज

हैदराबाद:राम चरण और उपासना अपने पहले बच्चे का जुलाई में स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह अपने प्रशंसकों को इंस्टाग्राम और साक्षात्कार के माध्यम से अपनी गर्भावस्था डायरी के बारे में बताती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पहले ट्राइमेस्टर से कुछ पुरानी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं. तस्वीरों में वे मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिजाइन की गई साड़ी पहने हुए हैं. शादी के 10 साल बाद इस जोड़े ने बच्चा पैदा करने का फैसला लिया.

इन तस्वीरों को महेश बाबू की पत्नी और अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर ने खूब पसंद किया. वहीं उपासना की इन फोटोज पर साउथ एक्टर महेशबाबू की पत्नी नम्रता ने कमेंट किया,'सो एलिगेंट' गर्भवती उपासना ने अपने प्रशंसकों के साथ पहली तिमाही की तस्वीरें शेयर कीं. 28 मई को उपासना ने अपने पहले ट्राइमेस्टर दिनों को याद किया. उनके अनुसार जब वह अपने फोन की गैलरी में सर्फिंग कर रही थी, तो उनकी नजर कुछ ऐसी तस्वीरों पर पड़ी, जो उनकी पहली तिमाही के दौरान ली गई थीं. तस्वीरों में वह मनीष मल्होत्रा ​​और अनाइता श्रॉफ अदजानिया की गुलाबी सीक्वेंस वाली साड़ी पहने देखी जा सकती हैं.

इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुये उन्होंने लिखा, 'मेरी पहली तिमाही में @manishmalhotra05 और @anaitashroffadajania द्वारा तैयार की गई साड़ी में #Throwback. मैं सोच रही थी कि मैंने इन तस्वीरों को पहले पोस्ट क्यों नहीं किया. नम्रता शिरोडकर ने उपासना के लुक को पसंद किया और लिखा,' बहुत खूबसूरत मिसेज चरण कई दिल वाले इमोजी के साथ'.

दिसंबर 2022 में राम चरण और उपासना ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. उनके मुताबिक, जुलाई में किसी भी समय बच्चे का जन्म हो सकता है.खबरों के अनुसार राम चरण ने उपासना और बच्चे के साथ रहने के लिए तीन महीने काम से छुट्टी ले ली है. उनकी फिल्मों की बात की जाए तो उनके पास निर्देशक शंकर की 'गेम चेंजर' और बुच्ची बाबू सना की अनटाइटल्ड फिल्म है.

यह भी पढ़ें:Ram Charan: वीर सावरकर की 140वीं जयंती पर 'The India House' का एलान, राम चरण ने शेयर की फिल्म की एक झलक

ABOUT THE AUTHOR

...view details