मुंबई:एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद को जान से मारने और रेप की धमकी मिली है. इस मामले में उर्फी जावेद ने गोरेगांव थाने में मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस को व्हाट्सएप पर कॉल कर अश्लील भाषा में गाली-गलौज और रेप की धमकी दी गई और अलग-अलग नंबरों से कॉल रिकॉर्डिंग भेजी गई. इस संबंध में गोरेगांव थाने में नवीन गिरी नाम के शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
अपने सनकी फैशन सेंस के लिए फेमस उर्फी जावेद को लेकर कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि वह अगले पल क्या पहन लेंगी. उर्फी जावेद को अब तक लोगों ने बोरे से लेकर ब्लेड, लोहे की जंजीर, बिजली के तार, मोबाइल सिम तक की ड्रेस में देखा है. इन कपड़ों को वह पहन चुकी हैं, लिहाजा उर्फी तरह-तरह के कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करने को लेकर सोशल मीडिया पर छाने के साथ ही ट्रोलर्स के निशाने पर भी रहती हैं. वहीं, उर्फी जावेद का नया वीडियो जिसमें वह लालफीताशाही से खुद को जमीन से चिपका लिया है. लाल टेप वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और देखते ही देखते हजारों लाइक्स मिल गए हैं.