Uorfi Javed : मुंबई टू गोवा फ्लाइट में शराब पिए पैसेंजर ने उर्फी जावेद संग की बदतमीजी, एक्ट्रेस ने खुद बताई आपबीती - Uorfi Javed harassment
Uorfi Javed : अजीबो-गरीबी ड्रेस पहनने के लिए मशहूर उर्फी जावेद को मुंबई से गोवा जाने वाली फ्लाइट में एक पियक्कड़ पैसेंजर ने छेड़ दिया है. उर्फी ने वीडियो शेयर कर बताई पूरी आपबीती.
उर्फी जावेद
By
Published : Jul 22, 2023, 3:22 PM IST
मुंबई :उर्फी जावेद नाम तो सुना होगा. हां वही जो अपने शरीर पर कपड़ों की मात्रा कम से कम रख मार्केट में नई-नई एक्ट्रेस के लिए बोल्डनेस का टफ कॉम्पीटिशन क्रिएट करती हैं. उर्फी जावेद एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने पॉलिथीन से लेकर मोबाइल फोन तक की ड्रेस पहनकर अपने फैंस को दिलों में रिंगटोन बजा देती हैं. अब उर्फी जावेद खुद एक मुसीबत में फंसती नजर आई हैं. दरअसल, गोवा जाने वाली फ्लाइट में उर्फी जावेद फ्लाइट में मौजूद कुछ यात्रियों के फद्दे कमेंट्स का शिकार हो गईं.
लाल रंग के कपड़ों में दिख रहे इसी शख्स ने उर्फी को छेड़ा है
वीडियो शेयर कर उर्फी ने बताई आपबीती
उर्फी जावेद ने उनके साथ फ्लाइट में हुई बदतमीजी का पूरा किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उर्फी ने बताया कि मुंबई से गोवा जाने वाली फ्लाइट में उनके साख बदमतीजी हुई. उर्फी ने कहा , मुझे भद्दे नामों से बुलाया गया, बहुत गंदी-गंदी बाते बोलीं, वीडियो में जो शख्स दिख रहा है, यह वही है, जब मैंने इनके खिलाफ आवाज उठाई तो एक शख्स ने उठकर बोला ये इसने शराब पी रखी है, मैंने कहा कि अगर आपने शराब पी हुई है और ऐसे में महिला से बदतमीजी कहां तक ठीक है, मैं पब्लिक फिगर हूं ना कि पब्लिक प्रॉपर्टी, ऐसा नहीं चलेगा जो मन में आया बोलोगे'.
बता दें, इससे पहले भी उर्फी अपने अनइमेजिनेबल फैशन के चलते कई लोगों का शिकार हो चुकी हैं. वहीं, कई बॉलीवुड स्टार्स उर्फी के फैशन को सही नहीं मानते हैं तो कई इसे बकवास करार देते हैं, लेकिन उर्फी पर नेगेटिव कमेंट्स का कोई असर नहीं पड़ता.