मुंबई:एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अजीबो-गरीब फैशन और कपड़ों को लेकर अक्सर ट्रोल होती रहती हैं. कभी ब्लेड तो कभी सिम से बनी ड्रेस और सनकी फैशन सेंस को लेकर वह सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वर्तमान में उर्फी एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने एक्ट्रेस के खिलाफ मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर को पत्र लिखकर एक्ट्रेस के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इस पर एक्ट्रेस ने बीजेपी लीडर पर पलटवार किया है.
शिकायत को लेकर उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर साझा की गई एक पोस्ट में कहा कि 'मैं चाहती हूं कि सभी राजनेताओं को गिरफ्तार किया जाए...बड़ी विडंबना है कि बिलकिस बानो बलात्कार के दोषी मुक्त घूम रहे हैं. क्या मैं समाज के लिए बलात्कारियों से बड़ा खतरा हूं? मुझे कोई मुकदमा नहीं चाहिए, यह सब बकवास है. अगर आपकी और आपके परिवार की संपत्ति का खुलासा हुआ तो मैं अब जेल जाने को तैयार हूं. आपकी पार्टी के कई लोगों पर समय-समय पर छेड़छाड़ के आरोप लगते रहे हैं.
उर्फी जावेद और चित्रा वाघ
आप मुझे तब तक कैद नहीं कर सकते जब तक...उर्फी ने आगे लिखा 'श्रीमती चित्रा वाघ मैंने आपको महिलाओं के लिए कुछ करते हुए नहीं देखा, मेरा नया साल शुरू हो गया है.' क्या इन राजनेताओं के पास कोई काम नहीं है? क्या ये राजनेता और वकील नहीं समझते हैं कि हमारे संविधान में ऐसा कोई नियम नहीं है, जिसके मुताबिक ये लोग मुझे जेल भेज सकते हैं. आप मुझे तब तक कैद नहीं रख सकते जब तक कि मेरे निप्पल और योनि दिखाई न दें. आप सिर्फ मीडिया का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं. चित्रा वाघ, मैं आपको बेहतर विचार देती हूं आप सेक्स ट्रैफिकिंग के खिलाफ काम करें, अवैध डांस बार पर प्रतिबंध लगाएं, अवैध वेश्यावृत्ति के धंधे पर प्रतिबंध लगाएं, ये सभी समस्याएं मुंबई में हैं बेहतर है कि आप इन पर ध्यान दें.
चित्रा वाघ का पुलिस को लिखा पत्र एक्ट्रेस उर्फी जावेद का सड़क पर अपनी बॉडी एक्सपोज करना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. कोई सोच भी नहीं सकता था कि संविधान द्वारा दिया गया आचरण का अधिकार, विचार की स्वतंत्रता इतने खुले और अहंकारी रवैये में प्रकट होगी. मुंबई में सार्वजनिक स्थानों पर नारी देह का ऐसा अपमानजनक, घिनौना प्रदर्शन भारतीय संस्कृति की सभ्यता पर कलंक है. निजी जिंदगी में अभिनेत्री जो भी करें इसका समाज से कोई लेना-देना नहीं है.
शरीर की मार्केटिंग करने का आरोपपत्र में आगे अभिनेत्री द्वारा सिर्फ शोहरत हासिल करने के लिए अपने शरीर की मार्केटिंग करना चिढ़ाने वाला है. अगर वह अपने शरीर का प्रदर्शन करना चाहती हैं, तो उन्हें इसे चार दीवारों के पीछे करना होगा. लेकिन हम इस तरह की भावनाओं को भड़काने वाली हरकत से समाज के विकृत रवैये को हवा दे रहे हैं. इस एक्ट्रेस को इस बात की जानकारी नहीं होगी. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने इस हरकत के लिए एक्ट्रेस उर्फी जावेद पर कार्रवाई की मांग की है.