हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'एनिमल' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म का टीजर पहले ही आग लगा चुका है. आज फिल्म का गाना 'अर्जन वेली' भी रिलीज हो चुका है. 'एनिमल' में रणबीर कपूर के साथ साउथ फिल्मों की हिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी, जिनका हाल ही में डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था. इस फिल्म तेलुगू में विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म अर्जुन रेड्डी और हिंदी में शाहिद कपूर व कियारा आडवाणी के साथ फिल्म कबीर सिंह बना चुके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने इसे डायरेक्ट किया है.
साउथ डायरेक्टर संदीप ने अपनी फिल्म का प्रमोशन साउथ सुपरस्टार नंदामुरी बालाकृष्ण के शो 'Unstoppable Season 3' में प्रमोट किया. यहां रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना को भी साथ में देखा गया है.
रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और फिल्म के डायरेक्टर को यहां बल्लया के साथ स्टेज पर खूब मस्ती करते हुए देखा गया. इतना ही नहीं यहां रश्मिका मंदाना से पूछा गया कि विजय देवरकोंडा और रणबीर कपूर में से बेस्ट एक्टर कौन है? रश्मिका से यह सवाल खुद रणबीर ने किया था. वहीं, इस सवाल के बाद ऑडियंस ने विजय-विजय चिल्ला शुरू कर दिया और रश्मिका ब्लश करने लगीं. बता दें, रश्मिका और विजय को गीता-गोविंदम और कॉमरेड जैसी हिट फिल्मों साथ देखा गया है, जिसके बाद से दोनों को लेकर अफेयर की चर्चा हो रही हैं.