दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने 'हनुमान' फेम तेजा सज्जा को किया सम्मानित, एक्टर से मिले अनुराग ठाकुर - किशन रेड्डी तेजा सज्जा

Teja Sajja-Union Minister G Kishan Reddy : केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने 'हनुमान' एक्टर तेजा सज्जा को सम्मानित किया है. वहीं, एक्टर की अनुराग ठाकुर संग मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Jan 18, 2024, 12:28 PM IST

मुंबई: साउथ की सुपरहीरो फिल्म 'हनुमान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर तेजा सज्जा के एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है. इस बीच तेलंगाना के भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर एक्टर तेजा सज्जा से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित भी किया. इसके साथ ही केंद्रीय खेल मंत्री और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने भी एक्टर से मुलाकात की.

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने की 'हनुमान' की तारीफ
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा 'हनुमान' फिल्म के यंग प्रतिभाशाली अभिनेता तेजा सज्जा गारू से नई दिल्ली में मिलकर खुशी हुई. फिल्म सुपरहिट होने के साथ ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिए प्रत्येक टिकट से 5 रुपये दान करके, अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में भी शामिल हो गई है. 'हनुमान' के निर्माता बेचे गए प्रत्येक टिकट में से 5 रुपये अयोध्या राम मंदिर के लिए दान कर रहे हैं. वहीं, एक्टर ने केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद देते हुए एक्स पर लिखा आदरणीय सर, मैं वास्तव में धन्य महसूस कर रहा हूं, आपकी सराहना के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर किशन रेड्डी गारू जी.

अनुराग ठाकुर बोले- शानदार फिल्म
केंद्रीय खेल मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अनुराग ठाकुर ने भी फिल्म हनुमान की टीम से मुलाकात की और फिल्म की जमकर तारीफ की. एक्स पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा 'हनुमान फिल्म हमारे सनातन धर्म को दर्शाने वाले मनोरम सीन्स के साथ एक सिनेमाई शानदार कृति है! फिल्म में सीजीआई और वीएफएक्स सोने पर सुहागा है. मैं फिल्म के निर्माताओं की सराहना करता हूं और फिल्म की सफलता से उनकी मेहनत साफ नजर आ रही है. प्रशांत वर्मा, तेजा सज्जा, निरान रेड्डी के साथ ही फिल्म की पूरी टीम को इस शानदार फिल्म के लिए शाबाशी. प्रशांत वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'हनुमान' ने अब तक दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

यह भी पढ़ें:'हनुमान' ने बॉक्स ऑफिस पर 4 दिनों में छुआ 100 करोड़ का आंकड़ा, खुशी से झूमे डायरेक्टर बोले- मेरी पहली सेंचुरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details