नई दिल्ली:केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओटीटी प्लेयर्स से कहा कि सरकार भारतीय समाज और संस्कृति को खराब तरीके से अभिनय करने वाली किसी भी कंटेंट को बर्दाश्त नहीं करेगी. मंत्री ने कंटेंट रेगुलेशन से संबंधित चिंताओं को दूर करने के लिए ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफार्मों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बीते मंगलवार को आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान इसका खुलासा किया.
बैठक का उद्देश्य भारतीय समाज और संस्कृति के अपमान को रोकने की आवश्यकता पर बल देते हुए क्रिएटिव फ्रीडम और रिस्पॉन्सिबल कंटेंट के बीच संतुलन बनाना था. मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि ओटीटी प्लेटफार्मों को क्रिएटिव फ्रीडम के नाम पर लापरवाही बरतने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
बैठक का उद्देश्य कंटेंट रेगुलेशन को बढ़ाने के लिए आचार संहिता को लागू करना था. यूनियन मंत्री ने बढ़ती अश्लीलता, हिंसा, अनावश्यक कंटेंट, आइडियोलॉजिकल बाइज और ओटीटी कंटेंट में भारतीय धर्मों और परंपराओं के नकारात्मक अभिनय के बारे में चिंता जताई है. उन्होंने इस मसले पर बात करते हुए कहा कि ओटीटी प्लेटफार्मों का इस्तेमाल भारतीय समाज और संस्कृति को नीचा दिखाने वाले दुष्प्रचार और आइडियोलॉजिकल बाइज को फैलाने के लिए क्यों किया जा रहा है?