RRKPK: 'उन्हें कौन किस करना नहीं चाहेगा', धर्मेंद्र संग KISS सीन पर बोलीं शबाना आजमी, जानें क्या आया जावेद अख्तर का रिएक्शन - जावेद अख्तर
RRKPK: 'उन्हें कौन किस करना नहीं चाहेगा', फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में धर्मेंद संग किस सीन करने पर शबाना आजमी ने कहा है 'उन्हें कौन किस करना नहीं चाहेगा'. जानिए इस पर शबाना के पति और पॉपुलर राइटर जावेद अख्तर का क्या रिएक्शन आया है.
उन्हें कौन किस करना नहीं चाहेगा
By
Published : Aug 1, 2023, 12:06 PM IST
हैदराबाद :रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रॉकी और रानी की कम और धर्मेंद्र और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकारों की लिप किस की कहानी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. करण जौहर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और फिल्ममेकर अपने करिश्मे के लिए जाने जाते हैं. अब सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किस सीन की खूब चर्चा हो रही हो रही है. करण जौहर इस सीन के मेकिंग को लेकर खुलासा कर चुके हैं और अब शबाना आजमी ने फिल्म में किस सीन पर अपने राइटर पति जावेद अख्तर के रिएक्शन का जिक्र किया है.
किस सीन पर शबाना आजमी की राय
हिंदी सिनेमा के हीमैन और मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में से एक धर्मेंद्र संग किस सीन पर शबाना आजमी को शानदार और चौंकाने वाला रिएक्शन आया है. शबाना ने कहा है, जब हम किस करते हैं तो लोग मुस्कुराते हैं और चीयर करते हैं, लेकिन शूटिंग के दौरान मुझे जरा भी दिक्कत नहीं हुई, हर कोई जानता है कि फिल्मों में मैंने ज्यादा किस नहीं किए हैं, लेकिन धर्मेंद्र जैसे स्टार और हैंडसम एक्टर को कौन किस करना नहीं चाहेगा'.
किस पर शबाना के हसबैंड जावेद अख्तर का रिएक्शन
वहीं, जब शबाना आजमी से किस सीन पर उनके पति जावेद अख्तर के रिएक्शन बारे में पूछा तो दिग्गज अभिनेत्री ने कहा, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा, बल्कि वो इस बात से परेशान थे कि मैंने उनके साथ फिल्म देखते वक्त खूब हंगामा किया, मैं एक्साटेड थी, पूरी फिल्म के दौरान में सीटी और तालियां बजाती रहीं और वो ऐसे रिएक्ट कर रहे थे कि जैसे को वो मुझे जानते तक नहीं है'.