हैदराबाद :अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'ओएमजी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म गदर 2 की आंधी के बीच खुद का सम्मान बनाए रखा और महज 10 दिनों में फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. कहना गलत नहीं होगा, अगर ये दोनों फिल्में दो-दो हफ्ते के अंतराल में रिलीज होती तो आज बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्डतोड़ आंकड़े देखने को मिलते है. गदर 2 की कामयाबी देख इस बात का अंदाजा हो गया है कि अगर इसके सामने OMG 2 नहीं होती तो आज शाहरुख खान की हजार करोड़ कमाने वाली फिल्म पठान कमाई में बहुत पीछे छूट जाती है. खैर, OMG 2 अभी तक जिसने नहीं देखी है, उनके लिए गुडन्यूज है. फिल्म अब OTT पर आने वाली है और खास बात यह है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के जिन सीन्स पर कैंची चलाई थी, वो सभी सीन्स OTT पर देखने को मिलेंगे.
डायरेक्टर ने किया खुलासा
एक इंटरव्यू में ओएमजी 2 के डायरेक्टर अमित राय ने बताया, मैं चाहता था कि लोग मेरी इस फिल्म को देखें, लेकिन सेंसर बोर्ड ने मेरी फिल्म के खास सीन पर ही कैंची चला दी, इससे हम सबका दिल टूट गया था, क्योंकि यह फिल्म हमने हर वर्ग के लोगों के लिए बनाई थी, हमने सेंसर बोर्ड से इसके लिए यू/अ सर्टिफिकेट मांगा था, लेकिन उन्होंने हमारी एक ना मानी, हमने उन्हें अंत तक समझाने की कोशिश की, लेकिन फिल्म पर आखिरकार कैंची चला ही दी गई'.