दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

OMG 2 On OTT : बिना कट के OTT पर देखने को मिलेगी OMG 2, डायरेक्टर ने सेंसर बोर्ड पर मारा ताना

OMG 2 On OTT : अक्षय कुमार की 100 करोड़ रुपये कमाने वाली हालिया रिलीज फिल्म ओएमजी 2 अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. कहा जा रहा है कि ओटीटी पर फिल्म के उन सभी सीन्स को देखा जाएगा जिनपर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी थी.

OMG 2 On OTT
OTT पर देखने को मिलेगी OMG 2

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2023, 11:54 AM IST

Updated : Aug 24, 2023, 12:09 PM IST

हैदराबाद :अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'ओएमजी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म गदर 2 की आंधी के बीच खुद का सम्मान बनाए रखा और महज 10 दिनों में फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. कहना गलत नहीं होगा, अगर ये दोनों फिल्में दो-दो हफ्ते के अंतराल में रिलीज होती तो आज बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्डतोड़ आंकड़े देखने को मिलते है. गदर 2 की कामयाबी देख इस बात का अंदाजा हो गया है कि अगर इसके सामने OMG 2 नहीं होती तो आज शाहरुख खान की हजार करोड़ कमाने वाली फिल्म पठान कमाई में बहुत पीछे छूट जाती है. खैर, OMG 2 अभी तक जिसने नहीं देखी है, उनके लिए गुडन्यूज है. फिल्म अब OTT पर आने वाली है और खास बात यह है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के जिन सीन्स पर कैंची चलाई थी, वो सभी सीन्स OTT पर देखने को मिलेंगे.

डायरेक्टर ने किया खुलासा

एक इंटरव्यू में ओएमजी 2 के डायरेक्टर अमित राय ने बताया, मैं चाहता था कि लोग मेरी इस फिल्म को देखें, लेकिन सेंसर बोर्ड ने मेरी फिल्म के खास सीन पर ही कैंची चला दी, इससे हम सबका दिल टूट गया था, क्योंकि यह फिल्म हमने हर वर्ग के लोगों के लिए बनाई थी, हमने सेंसर बोर्ड से इसके लिए यू/अ सर्टिफिकेट मांगा था, लेकिन उन्होंने हमारी एक ना मानी, हमने उन्हें अंत तक समझाने की कोशिश की, लेकिन फिल्म पर आखिरकार कैंची चला ही दी गई'.

डायरेक्टर ने मारा सेंसर बोर्ड पर ताना

इस इंटरव्यू में जब डायरेक्टर से फिल्म को ओटीटी पर बिना कट के रिलीज करने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'अब हमने सोच लिया है कि फिल्म को ओटीटी पर बिना किसी कट के स्ट्रीम किया जाएगा और उन सभी सीन्स को भी दिखाया जाएगा, जिन्हें सेंसर ने हटा दिया था, सेंसर चाहता था कि लोग ऐसी फिल्म कभी ना देखें, लेकिन जनता ने फिल्म पर अपना फैसला दे दिया है, अगर सेंसर इस बात को नहीं समझता है तो इसमें हम कुछ नहीं कर सकते'.

बता दें, बीती 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म OMG 2 ने 13 दिनों में 120 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.

ये भी पढ़ें : OMG 2 Collection Day 13: बॉक्स ऑफिस पर 'OMG 2' की कमाई की रफ्तार पर लगा ब्रेक, जल्द उतरेगी थियेटर्स से
Last Updated : Aug 24, 2023, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details