न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव अमीना मोहम्मद ने एक प्रतिष्ठित अमेरिकी विश्वविद्यालय में अपने संबोधन में बॉलीवुड फिल्मों के लिए बड़ी बात कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्में हॉलीवुड में नहीं बल्कि बॉलीवुड में बनती है.' उन्होंने रविवार को टफ्ट्स यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन के छात्रों को दिए अपने संबोधन में भारत की फिल्म इंडस्ट्री के संदर्भ में यह बात कही. उन्होंने कहा, 'अगर मैं आपसे पूछती हूं कि दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्में कहां बनती हैं तो आपका क्या जवाब होगा? मैं आपको जिम्मेदार नहीं ठहराती अगर आपके दिमाग में हॉलीवुड आता है तो'.
अमीना ने कहा कि 'यह गलत है और हॉलीवुड दूसरे स्थान पर भी नहीं आता है. पहला भारत में बॉलीवुड है और दूसरा नाइजीरिया में नॉलीवुड है.' उन्होंने 2023 की स्नातक कक्षा के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर मैं आपसे पूछती हूं कि किस देश में संसद में सबसे अधिक महिलाएं हैं? तो जवाब स्वीडन नहीं है. सही जवाब रवांडा है और उसके बाद क्यूबा है.' उन्होंने कहा, 'अगर 2020 में आपसे पूछा गया होता कि हम एक साल के भीतर कहां सबसे बड़ा संघर्ष छिड़ते देखेंगे तो आपमें से कितनों ने यूरोप कहा होता?.'