दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

उदयपुर टेलर हत्याकांड पर आगबबूला हुआ बॉलीवुड, अनुपम खेर से कंगना रनौत तक का फूटा गुस्सा - केआरके न्यूज़

उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या पर गुस्साए सेलेब्स ने आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने का अनुरोध किया है.

उदयपुर टेलर हत्याकांड
उदयपुर टेलर हत्याकांड

By

Published : Jun 29, 2022, 2:35 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 5:26 PM IST

हैदराबाद :उदयपुर (राजस्थान) में दर्जी कन्हैयालाल की निर्मम हत्या ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिये हैं. दरअसल, दर्जी के आठ साल के बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था, जिसके गुस्साए आरोपियों ने दर्जी का सिर कलम कर दिया. इस खौफनाक हत्या के बाद सभी शॉक्ड हैं. अब बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स इस घटना पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

KRK से कंगना रनौत तक ने दिया रिएक्शन

कंगना रनौत का पोस्ट

इस घटना पर कंगना रनौत, लकी अली, कमाल आर खान, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर समेत कई सेलेब्स ने प्रतिक्रिया दी है. इन सभी कलाकारों ने धर्म के नाम पर हुई टेलर की हत्या की खुलकर आलोचना की है. वहीं. सिंगर लकी अली ने दर्जी के परिवार के लिए न्याय की मांग की है.

लकी अली ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, यह हत्या पूरी मानवता की हत्या है, कृप्या उन पर मुस्लिम सजा थोंपें, ठीक उस तरह जैसे उन्होंने इस्लाम के नाम पर गुनाह किया है'.

कंगना रनौत ने लिखा है, 'जिस तरह कन्हैयालाल की हत्या के वीडियो बनाए गये हैं मैं उन्हें देखने की हिम्मत नहीं कर पा रही हूं, मैं बिल्कुल स्तब्ध हूं'. अनुपम खेर गुस्से में लिखते हैं, 'भयभीत..दुखी..गुस्सा'.

इस निंदनीय घटना पर पाक कलाकार केआरके ने ट्वीट कर लिखा है, पैगंबर मोहम्मद ने कभी किसी को फिजिकली नुकसान नहीं पहुंचाया, इसलिए कोई भी इस तरह के अपराध करने के लिए इस्लाम का इस्तेमाल ना करे'.

क्या है पूरा मामला ?

राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल के आठ साल के बेटे ने नूपुर शर्मा के बयान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला था. इस बात से कुछ लोग नाराज थे. वहीं, कन्हैयालाल ने खुद की हत्या की आशंका जताई और पुलिस सुरक्षा मांगी. लेकिन उन्हें कोई पुलिस सुरक्षा मुहैया नहीं कराई. वहीं 28 जून को दो युवक दुकान में कपड़े सिलवाने के बहाने आए और टेलर की गला रेतकर हत्या कर दी और इस पूरी वारदात का वीडियो बनाकर पोस्ट भी कर दिया.

ये भी पढे़ं : शाहिद कपूर संग डेब्यू करने वाली इस एक्ट्रेस को हुई ये खतरनाक बीमारी, जानकर रह जाएंगे दंग

Last Updated : Jun 29, 2022, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details