दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

UAE Drugs Case: यूएई ड्रग्स मामले में रिहा होने के बाद भारत लौटीं क्रिसन परेरा, मुंबई पुलिस ने दी जानकारी - यूएई ड्रग्स केस क्रिसन परेरा

यूएई ड्रग्स मामले में 'सड़क 2' एक्ट्रेस क्रिसन परेरा फाइनली अपने देश वापस लौट आई हैं. अपने घर लौटने के बाद मुंबई के डीसीपी राज तिलक रौशन ने क्रिसन के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और जानकारी दी कि एक्ट्रेस को जमानत मिल गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 3, 2023, 5:09 PM IST

मुंबई: 'सड़क 2' और 'बाटला हाउस' फेम एक्ट्रेस क्रिसन परेरा को नशीली दवाओं के साथ पकड़े जाने के बाद शारजाह जेल में बंद कर दिया गया था. इस मामले में गुरुवार को एक्ट्रेस को जमानत मिल गई है. जमानत के बाद मुंबई के डीसीपी राज तिलक रौशन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस खबर की पुष्टि की.

क्रिसन परेरा मामले पर मुंबई के डीसीपी राज तिलक रौशन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'क्रिसन को ड्रग्स मामले में शारजाह में गिरफ्तार किया गया है और उन्हें जमानत मिल गई है. इधर, मामले को लेकर उनकी मां ने शिकायत की है कि उन्होंने इसे (ड्रग्स) खुद नहीं लिया, यह दिया गया है, जिसमें कुछ लोग शामिल हैं. इसलिए हमें उन्हें न्याय दिलाना है. हमने इस मामले में उनकी मां का एप्लीकेशन लिया और एक एफआईआर भी दर्ज की, जिस पर हमने जांच की और पाया कि उनके साथ के तीन लोगों ने उन्हें एक मेमेंटो दिया, जिसमें उन्होंने ड्रग्स लगाया था.'

एयरपोर्ट पर फूट-फूटकर रोई क्रिसन
भारत लौटने के बाद क्रिसन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'क्रिसैन फाइनली वापस आ गई है. अब वह हमारे साथ हैं. मुझे पता है कि मैंने जून में घोषणा की थी कि वह वापस आएगी. हालांकि इसमें थोड़ा समय लग गया. लेकिन वह फाइनली इंडिया वापस आ गई है.'

यह मामला तब सामने आया जब वह शारजाह के लिए उड़ान भर रही थी. इस दौरान एक ट्रॉफी में कुछ नशीला पदार्थ डालकर क्रिसन को दे दिया गया और इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी गई थी. 26 अप्रैल को जमानत मिलने से पहले क्रिसन को 3 हफ्ते से अधिक समय तक शारजाह जेल में गुजारना पड़ा था. जेल से रिहा होते हुए क्रिसन ने अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात की थी, जिसका वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. फिलहाल क्रिसन स्वदेश वापस लौट आई है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details