मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का बंगला एक बार फिर सुर्खियों में आया है. 'पठान' के बांद्रा वाले बंगले 'मन्नत' में दो लोगों ने घुस गए. बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार की सुबह के दौरान हुई. ये लोग मन्नत की बाहरी दीवार फांद कर अंदर जा रहे थे, तभी 'मन्नत' के हाउस मैनेजर ने उन्हें पकड़ लिया और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. मन्नत के हाउस मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
गुरुवार को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के 'मन्नत' में दो युवक घुस गए. मुंबई पुलिस के अनुसार, ये दोनों बाहरी दीवार फांदकर 'मन्नत' के परिसर में घुस गए थे. इसी दौरान इन लोगों को सुरक्षा गार्डों ने पकड़ लिया. पुलिस पूछताछ के दौरान, 20 से 22 वर्ष के दोनों युवकों ने दावा किया है कि वे गुजरात से आए थे और वे शाहरुख खान से मिलना चाहते थे. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच चल रही है. बता दें कि 200 करोड़ रुपये की हवेली ने मई 2022 में भी सुर्खियां बटोरीं, जब 21 मंजिले में भीषण आग लग गई थी. 'मन्नत' मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड में स्थित है.