दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jawan Twitter Review: फैंस ने 'किंग खान' की फिल्म को बताया 'ब्लॉकबस्टर', तो कुछ लोगों को पसंद नहीं आया बादशाह का नेगेटिव किरदार - बॉलीवुड लेटेस्ट न्यूज

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसके साथ ही फैंस ने फिल्म देखकर सोशल मीडिया पर रिव्यूज भी दे दिए हैं. जिसमें कुछ लोग तो शाहरुख की फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं, और कुछ लोगों को किंग खान का फिल्म में नेगेटिव रोल पसंद नहीं आया.

Jawan Twitter Review
'जवान' ट्विटर रिव्यू

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 7:16 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड के बादशाहशाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति स्टारर मोस्ट अवेटेड 'जवान' आखिरकार सिल्वर स्क्रीन पर आ गई है, और शुरुआती ट्विटर रिव्यूज से पता चलता है कि फिल्म एक मास्टरपीस से कम नहीं है. 'जवान' एटली ने डायरेक्ट की है, और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले गौरी खान ने ने प्रोड्यूस की है. जवान ने अपनी थ्रिलिंग स्टोरी और शानदार प्रदर्शन के साथ इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

फिल्म को लेकर लंबे समय से एक्साइटमेंट बना हुआ था. इसकी इफेक्टिव कास्टिंग, स्टार कास्ट, ट्रेंडिंग म्यूजिक, एंटरटेनिंग प्रीव्यू और ट्रेलर ने इसे और खास बना दिया है. किंग खान की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'पठान' के बाद 'जवान' के साथ शाहरुख ने शानदार कमबैक किया है. वहीं दूसरी तरफ जवान को लेकर ट्वीटर रीव्यूज भी काफी ज्यादा आ रहे हैं. ट्विटर पर फैंस ने फिल्म की प्रशंसा की है और इसे एक शानदार फिल्म बताया.

फिल्म क्रिटीक्स तरण आदर्श ने ट्विटर पर रिव्यू देते हुए लिखा, 'जवान' ब्लॉकबस्टर, एटली ने मास्टरपीस बनाया है. फिल्म इमोशन और मास एक्शन का शानदार कॉम्बिनेशन है'. ये साल 'बादशाह' का होने वाला है, नयनतारा, सेतुपति और अन्य एक्टर्स ने भी शानदार काम किया है, Don't Miss It'.

अपडेट जारी है....

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details