मुंबई:बॉलीवुड के बादशाहशाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति स्टारर मोस्ट अवेटेड 'जवान' आखिरकार सिल्वर स्क्रीन पर आ गई है, और शुरुआती ट्विटर रिव्यूज से पता चलता है कि फिल्म एक मास्टरपीस से कम नहीं है. 'जवान' एटली ने डायरेक्ट की है, और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले गौरी खान ने ने प्रोड्यूस की है. जवान ने अपनी थ्रिलिंग स्टोरी और शानदार प्रदर्शन के साथ इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
फिल्म को लेकर लंबे समय से एक्साइटमेंट बना हुआ था. इसकी इफेक्टिव कास्टिंग, स्टार कास्ट, ट्रेंडिंग म्यूजिक, एंटरटेनिंग प्रीव्यू और ट्रेलर ने इसे और खास बना दिया है. किंग खान की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'पठान' के बाद 'जवान' के साथ शाहरुख ने शानदार कमबैक किया है. वहीं दूसरी तरफ जवान को लेकर ट्वीटर रीव्यूज भी काफी ज्यादा आ रहे हैं. ट्विटर पर फैंस ने फिल्म की प्रशंसा की है और इसे एक शानदार फिल्म बताया.