मुंबई : रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मेकर्स ने कुछ दिन पहले ही फिल्म का नया गाना 'शो मी द ठुमका' रिलीज किया है. इस गाने ने दर्शकों का काफी अट्रैक्ट किया है. वहीं, 'शो मी द ठुमका' गाने के डांस स्टेप्स ने सोशल मीडिया पर तहलका भी मचा दिया है. कुछ यूजर्स ने जहां रणबीर की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से की है, तो वहीं कुछ यूजर्स ने इस पर असहमति दिखाई है.
एक फैन ने ट्विटर पर गाने का एक वीडियो शेयर करते लिखा, 'रणबीर 'माधुरी दीक्षित के बाद सबसे अच्छे डांसर' हैं. फैन के इस ट्वीट पर रणबीर के डांसिंग स्टेप्स को लेकर बहस हो गई है. इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'शाहिद कपूर रणबीर से बेहतर डांसर हैं. वहीं एक अन्य ने कमेंट किया है, 'गोविंदा, ऋतिक, शाहिद कोने में इकट्ठा होकर हंस रहे हैं.' एक यूजर ने दावा किया कि ऋतिक अब भी रणबीर से बेहतर हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, 'ओके रणबीर कपूर अच्छे डांसर हैं लेकिन ओरिजिनल ऋतिक ही हैं.'