मुंबई:सुपरस्टार अक्षय कुमार का आज यानी 9 सितंबर को जन्मदिन है. अक्षय कुमार अपना 56वां जन्मदिन मना रहे है. बॉलीवुड के तमाम सितारे खिलाड़ी को बर्थडे विश कर रहे है. अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी पति को बर्थडे विश के साथ ही सोशल मीडिया पर एक मजेदार सा पोस्ट शेयर किया है. ट्विंकल खन्ना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. हर साल अक्षय कुमार अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ लंदन में मनाते है. लेकिन इस बार शूटिंग में व्यस्त होने का कारण परिवार के साथ बर्थडे नहीं मना पाए है. बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना स्पेशल फील कराने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है. ऐसे में अक्षय कुमार के लिए ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा हैप्पी बर्थडे के...
HBD Akshay Kumar: ट्विंकल खन्ना ने स्टार हसबैंड अक्षय कुमार को किया बर्थडे विश, शेयर की ये फनी पोस्ट - सुपरस्टार अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का आज जन्मदिन है. बॉलीवुड के सेलेब्स लेकर उनके फैंस उन्हें बर्थडे विश कर रहे है. खिलाड़ी की पत्नी ने भी कुछ इस अंदाज में विश किया बर्थडे...
Published : Sep 9, 2023, 3:56 PM IST
बी टाउन के पावर कपल्स है अक्षय-ट्विंकल
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की गिनती बॉलीवुड के टॉप कपल्स के बीच होती है. ट्विंकल खन्ना भले ही फिल्मों से दूर रहती है लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. बता दें कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना साल 2001 में शादी के बंधन में बंधे थे. उनके दो बच्चे भी है. बेटे का नाम आरव और बेटी का नाम नितारा है.
हाल ही में अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' रिलीज हुई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्सन किया है. 11 अगस्त को 'ओएमजी 2' और सनी देओल की 'गदर 2' साथ में ही रिलीज हुई थी.