मुंबईःबॉलीवुड के फेमस फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर ने बीते बुधवार को अपना 50वां जन्मदिन (karan johar birthday) मनाया. करण ने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए भव्य पार्टी का आयोजन किया. पार्टी में तमाम सितारों का जमावड़ा लगा. करण के बर्थडे पार्टी में उनकी फ्रेंड और अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना भी शामिल हुईं. पार्टी के बाद उनका हाल बुरा हो गया, जिस वजह से उन्होंने पार्टी में फ्री की शराब बैन करने की बात तक कह डाली.
OMG! जब हैंगओवर से परेशान हुईं ट्विंकल खन्ना, बोलीं- करण जौहर को बैन कर दो - Twinkle Khanna Karan Johar Party
फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर ने बीते बुधवार को अपना 50वां जन्मदिन (karan johar birthday) मनाया. उनके बर्थडे पार्टी में तमाम एक्टर्स जुटे और सबने जमकर मस्ती की. पार्टी के बाद करण जौहर की स्कूल टाइम की फ्रेंड ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर फनी सा वीडियो पोस्ट किया हैं.
यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म 'पृथ्वीराज' का नाम बदला, इस नाम से होगी रिलीज
वहीं पार्टी में ट्विंकल ने सिल्वर कलर की चमकीली स्कर्ट पहन रखी थी. पोस्ट में उन्होंने कैप्शन देत हुए लिखा 'उम्मीद है मैं ठीक रहूंगी, शायद.. शायद नहीं..कोई बात नहीं सबने इतनी पी ली थी कि किसी को कुछ याद नहीं होगा. फ्री ड्रिंक्स बैन कर दो, पार्टीज बैन कर दो, चमकीली स्कर्ट्स बैन कर दो, करण को बैन कर दो’. इसके साथ ही ट्विंकल खन्ना ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा ‘हैंगओवर…तेरे फ्री ड्रिंक्स का ! मैं साल में कभी-कभार ही पार्टी में जाती हूं और मैं हैरान हूं कि लोग हर वीक पार्टी पार्टी कैसे कर लेते हैं. आप लोगों के आगे नतमस्तक हूं मैं.’