हैदराबाद : टीवी की उभरती हुईं स्टार और बला की खूबसूरत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड करने से अभिनय जगत और फैंस के बीच सन्नाटा छाया हुआ है. महज 20 साल की उम्र में एक्ट्रेस के सुसाइड करने से कई सवाल खड़े हो गये हैं. इस उम्र में एक्ट्रेस अपने को-एक्टर और सुसाइड मामले में कथित आरोपी शीजान खान संग रिलेशनशिप में थीं और कहा जा रहा है कि ब्रेकअप की वजह से एक्ट्रेस तनाव में थीं. अब तुनिषा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें एक्ट्रेस की मौत का असल खुलासा हो गया है, लेकिन सुसाइड से पहले आखिर क्या थीं वो बातें जो एक्ट्रेस को अंदर ही अंदर खाए जा रही थीं.
लंच के बाद फंदे पर लटकीं तुनिषा शर्मा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुनिषा ने शो के सेट पर को-एक्टर शीजान खान के मेकअप रूम में फंदे से लटकर सुसाइड कर ली. बताया गया है कि शीजान के साथ लंच करने के 15 मिनट बाद तुनिषा ने यह कदम उठाया था. दोनों ने दोपहर 3 से 3.15 बजे के बीच लंच किया था. इस बीच ऐसा क्या हुआ कि तुनिषा ने यह बड़ा कदम उठाया.
रिपोर्ट्स की मानें, तुनिषा शर्मा की सुसाइड के मामले में दर्ज हुई एफआईआर से यह बात निकलकर सामने आई है कि एक्ट्रेस शीजान खान को डेट कर रही थीं. बताया जा रहा है कि तुनिषा का सुसाइड से 15 दिन पहले ही शीजान से ब्रेकअप हुआ था. अब ब्रेकअप की अलग-अलग वजह सामने आ रही हैं, जिसमें लव जिहाद, प्रेग्नेंट, शादी के लिए धर्म-परिवर्तन और धोखा और आदि शामिल बताए जा रहे हैं. इतना ही नहीं, कहा तो यह भी जा रहा है कि तुनिषा और जीशान के मन में बहुचर्चित श्रद्धा मर्डर केस भी घूम रहा था, जिसके कारण उनका रिश्ता लव-जिहाद पर आकर अटक गया था. यही कारण था कि जीशान ने तुनिषा से ब्रेकअप कर लिया था.
क्या प्रेग्नेंट थीं तुनिषा, क्या प्यार में मिला था धोखा?
तुनिषा की मौत के बाद एक्टर जीशान खान पर लव-जिहाद का आरोप लग रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की सुसाइड की वजह उनका प्रेग्नेंट होना भी कहा जा रहा था, हालांकि पुलिस ने एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की खबरों को खारिज कर दिया है. इधर, यह भी कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस पर शादी के बाद धर्म-परिवर्तन का भी दवाब था और शायद तुनिषा का इसी वजह से एक्टर से ब्रेकअप हुआ है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि तुनिषा इन सब बातों को सोच-सोचकर परेशान हुए जा रही थी, जिसकी वजह से उन्हें यह कदम उठाना पड़ा.
तुनिषा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट?
सुसाइड के बाद तुनिषा को मुंबई के जेजे अस्पताल में ले जाया गया था, जहां उनका पोस्टमार्टम हुआ. इस पोस्टमार्टम की एक वीडियोग्राफी भी हुई है. तुनिषा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक्ट्रेस की मौत की वजह फांसी पर लटकर दम घुटने से हुई है, जिससे साफ हो गया है कि एक्ट्रेस भले ही अपनी कथित रिलेशनशिप को लेकर परेशान थीं, लेकिन उनकी मौत फंदे से लटककर ही हुई है. इधर, जीशान खान पर एक्ट्रेस को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप लगे हैं. पुलिस ने इस मामले में शीजान के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत केस दर्ज कर लिया है. शीजान खान को फिलहाल चार दिन पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस जीशान से मामले में पूछताछ कर रही है.