दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Tunisha sharma Death case: लव जिहाद तो...शीजान खान के सपोर्ट में उतरीं उर्फी, कह दी ये बड़ी बात - फलक नाज वीडियो

अपने सनकी फैशन सेंश की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने (Urfi Javed support Sheezan Khan) वालीं एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद, तुनिषा शर्मा मौत मामले को लेकर शीजान खान और उनके परिवार का समर्थन करती नजर आईं. सोशल मीडिया पर शीजान की बहन फलक नाज का एक वीडियो शेयर कर उन्होंने बड़ी बात कही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 8, 2023, 2:30 PM IST

मुंबईः अपनी अजीब फैशन ट्रेंड की वजह से एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद अक्सर सोशल मीडिया पर (Urfi Javed support Sheezan Khan) छाई रहती हैं. कपड़ों के लिए अक्सर ट्रोल होने वालीं उर्फी ट्रोलर्स को मुखर होकर जवाब देती भी नजर आती हैं. हाल ही में अपने कपड़ों को लेकर पुलिस में शिकायत करने पर उर्फी ने बीजेपी लीडर चित्रा वाघ पर पलटवार किया. इसके बाद अब वह तुनिषा शर्मा मौत मामले (Tunisha sharma death case) को लेकर प्रतिक्रिया देती नजर आईं. इस दौरान वह जेल में बंद शीजान खान की सपोर्ट में बोलती नजर आईं.

बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शीजान खान की बहन फलक नाज का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने भाई और तुनिषा की बात करती नजर आ रही हैं. उर्फी ने वीडियो शेयर कर लिखा कि 'मुझे लगता है कि अब ये स्पष्ट है कि यहां 'लव जिहाद' जैसा कुछ भी नहीं है. तुनिषा काफी समय से डिप्रेशन में थी. काश उसे मदद मिल जाती और काश वह खुद को असहाय महसूस नहीं करती.'

उर्फी जावेद का इंस्टाग्राम पोस्ट

गौरतलब है कि 20 वर्षीय एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का शव 24 दिसंबर को टीवी शो अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल की सेट पर फंदे पर लटका मिला था. शीजान को 25 दिसंबर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस कस्टडी में शीजान की जांच चल रही है. इसके साथ ही पुलिस मामले में अब तक लगभग 27 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है.

वसई अदालत ने रविवार (31 दिसंबर) को आरोपी शीजान खान की पुलिस हिरासत समाप्त होने के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने भी शीजान पर कई आरोप लगाए हैं. वहीं, शीजान खान की फैमिली ने सभी आरोपों को इंकार किया है. न्यायिक हिरासत में शीजान की जमानत याचिका पर 9 जनवरी को सुनवाई होगी.

यह भी पढ़ें:Hailey Bieber Nepo Baby: हैली बीबर ने फ्लॉन्ट किया 'नेपो बेबी', आलिया भट्ट ने इस तरह बढ़ाई हलचल

ABOUT THE AUTHOR

...view details