मुंबई : नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी, तनुजा और सुप्रिया पाठक स्टारर फिल्म मासूम (1986) के लिए बेहतरीन सॉन्ग 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' के गायक अनूप घोषाल का निधन हो गया है. दिग्गज गायक ने बीती शुक्रवार की दोपहर 1.40 बजे 77 साल की उम्र में जिंदगी की आखिरी सांस ली है. सिंगर उम्र संबंधी बीमारियों के चलते कई दिनों से इलाज कर रहे थे और वह कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. गौरतल है कि मल्टी ऑर्गेन फेल होने के कारण उनकी मौत हो गई. सिंगर के निधन पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शोक जताया है.
बचपन से ली संगीत की शिक्षा
बता दें, अनूप घोषाल ने महज 4 साल की मासूम उम्र में म्यूजिक को गले लगा लिया था और जब वह 19 साल के हुए तो उन पर सत्यतीज रे की नजर पड़ी. दिवंगत सिंगर ने साल 1967 में रिलीज हुई फिल्म गूपी गेन बाघा बेन के लिए गाने गाए. इस फिल्म के डायरेक्टर सत्यजीत रे ही थे. आपको बता दें कि अनूप गायकी में नेशनल अवार्ड तक जीत चुके हैं. बंगाली और हिंदी के अलावा दिवंगत सिंगर ने असम और भोजपुरी भाषा में भी गाने गाए हैं.