दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Tu Jhoothi Main Makkaar Trailer OUT : रणबीर-श्रद्धा के लिप-लॉक से शुरू 'तू झूठी मैं मक्कार' का ट्रेलर है काफी मजेदार, सामने आई फिल्म की पूरी कहानी - रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर फिल्म

Tu Jhoothi Main Makkaar Trailer OUT : रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है. फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार है. जानिए कब रिलीज होगी फिल्म.

Tu Jhoothi Main Makkaar Trailer
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर

By

Published : Jan 23, 2023, 1:03 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 1:16 PM IST

मुंबई :रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के ट्रेलर का इंतजार अब खत्म हो गया है. रणबीर-श्रद्धा स्टारर पहली फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का ट्रेलर सोमवार (23 जनवरी) को रिलीज हो गया है. इस रोमांटिक-कॉमेडी जोनर की फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प और मजेदार है. लव रंजन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म इस साल होली के मौके पर 8 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

कैसा है फिल्म का ट्रेलर ?

3.25 मिनट के फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत काफी रोमांटिक ढंग से होती है, जिसमें समंदर किनारे बैठे रणबीर-श्रद्धा का लिप-लॉक दिखाया जाता है. बैकग्राउंड में रणबीर यह बोलते सुनाई देते हैं कि आज कल रिलेशनशिप में घुसना आसान है...उसमें से निकलना मुश्किल है, रिश्ता जोड़ना आसान है, तोड़ना मुश्किल है, इसलिए झूठ बोलकर पकड़वाना नहीं है...ट्रेलर में देखें रणबीर का यह कन्फ्यूज करने वाला डायलॉग. लेकिन एक बात पक्की है रणबीर के इस डायलॉग से फिल्म प्यार का पंचनामा में बोले गए कार्तिक आर्यन के 5 मिनट लंबे डायलॉग की याद जाएगी.

फिल्म की कहानी की बात करें, रणबीर, श्रद्धा पर लट्टू हैं और उनसे प्यार की गांठ बांधने में लगे हुए हैं, लेकिन दोनों को लगता है, दोनों ने एक-दूसरे को कहीं ना कहीं झूठ बोला है और धोखा दिया है...इस अंधी उधेड़बुन में दोनों एक-दूजे से बदला लेने के लिए तैयार हो जाते हैं. लेकिन इस मसाले को लव रंजन ने कैसे परोसा है ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा.

बता दें, 'तू झूठी मैं मक्कार' को उस डायरेक्टर ने बनाया है, जिन्होंने 'प्यार का पंचानामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी मजेदार फिल्मों का निर्देशन किया है. हम बात कर रहे हैं लव रंजन की, जो अपनी फिल्मों में प्यार के साथ-साथ कपल के रिलेशनशिप की सच्चाई की पूरी पोल खोलकर रख देते हैं.

फिल्म को अंकुर गर्ग और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की स्टार कास्ट में डिंपल कपाड़िया और फिल्म निर्माता बोनी कपूर भी अहम रोल में नजर आएंगे. बीती 13 दिसंबर 2022 को श्रद्धा कपूर ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया था, जिसमें फिल्म का नाम शॉर्ट में लिखा हुआ था और एक्ट्रेस ने इस फिल्म का नाम बताने के लिए फैंस को टीज किया था.

उसके अगले दिन यानि 14 दिसंबर 2022 को फिल्म से पहले टीजर के साथ फिल्म के नाम का भी खुलासा किया गया था. इस पोस्ट को खुद श्रद्धा कपूर ने शेयर किया था. रणबीर-श्रद्धा होली पर फैंस को बड़ी ट्रीट देने जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Katrina Kaif on Instagram : कैटरीना कैफ के इंस्टाग्राम पर हुए 70M फैंस, यहां देखें TOP 10 मोस्ट फॉलोअर्स एक्ट्रेस List

Last Updated : Jan 23, 2023, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details