दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

HBD Rajamouli : RRR स्टार राम चरण और जूनियर NTR ने राजामौली को विश किया बर्थडे, शेयर कीं Unseen तस्वीरें - SS Rajamouli and ram charan

Rajamouli : आज 10 अक्टूबर को साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली 50 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर राजामौली को उनकी फिल्म आरआरआर के स्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर समेत इन सेलेब्स ने बर्थडे विश किया है.

Rajamouli
राजामौली

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 1:43 PM IST

Updated : Oct 10, 2023, 3:27 PM IST

हैदराबाद :हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली आज 10 अक्टूबर को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर डायरेक्टर को बधाईयों का तांता लगा हुआ है. इस कड़ी में राजामौली के RRR स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर ने उन्हें इस खास मौके पर खूब प्यार के साथ बर्थडे विश किया है. राम चरण ने ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर के सेट से एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में राजामौली और राम चरण एक सीन को डिस्कस कर रहे हैं. राम चरण अपने लुक में हैं. वहीं, जूनियर एनटीआर ने डायरेक्टर के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर के साथ उन्हें विश किया है.

राम चरण

राम चरण ने साल 2022 की ब्लॉकब्स्टर फिल्म 'आरआरआर' के सेट से एक तस्वीर शेयर कर राजामौली को बर्थडे विश कर लिखा है, 'तुम्हारे साथ बिताए गए मेरे पल सचमुच बहुत अच्छे हैं'.

जूनियर एनटीआर

वहीं, जूनियर एनटीआर ने पहले अपनी इंस्टा स्टोरी और फिर एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर एक बधाई पोस्ट शेयर कर लिखा है, जन्मदिन मुबारक जकन्ना राजामौली, ढेर सारा प्यार'.

महेश बाबू

वहीं, एक और साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने भी राजामौली को उनके जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार लुटाया है. महेश ने राजमौली को बर्थडे विश कर लिआ है, राजामौली सर को जन्मदिन मुबारक, अभी सालों तक आपकी शानदार फिल्में देखनी हैं.

अजय देवगन ने भी राजमौली को बर्थडे विश कर आरआरआर के सेट से तस्वीर शेयर की है. अजय देवगन ने फिल्म आरआरआर में अहम रोल प्ले किया था. इस फिल्म में अजय के रोल की खूब तारीफ हुई थी. अजय ने फिल्म में राम चरण के पिता का रोल किया था.

अजय देवगन ने विश किया बर्थडे

राजामौली का वर्कफ्रंट

पिछली बार राजामौली ने फिल्म आरआरआर बनाई थी, जिसने वर्ल्डवाइ़ड 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू को ऑस्कर अवार्ड (2023) में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीता था. वहीं, हाल ही में राजामौली ने सिनेमा के जनक दादासाहेब फाल्के की बायोपिक मेड इन इंडिया का एलान किया है.

ये भी पढे़ं : WATCH: राजामौली ने किया बायोपिक Made in India का एलान, दादासाहेब फाल्के की लाइफ पर बेस्ड है फिल्म
Last Updated : Oct 10, 2023, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details