हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर मंसूर अली खान और दिग्गज एक्ट्रेस तृषा कृष्णन को लेकर एक विवाद काफी गरमा रहा था, जिस पर अब मंसूर अली खान ने एक्ट्रेस पर विवादित बयान देने के बाद माफी मांग ली है. मंसूर को अपने इस विवादित बयान से कई स्टार्स की आलोचना का शिकार होना पड़ा था, जिसमें मेगास्टार चिरंजीवी ने भी एक्टर को गलत ठहराया था. चारों ओर से आलोचना सहने और पुलिस केस होने के बाद मंसूर अली खान ने एक्ट्रेस से माफी मांग ली. अब एक्ट्रेस तृषा ने भी एक्टर की माफी को स्वीकार करते हुए उन्हें माफ कर दिया है.
एक्ट्रेस ने 24 नवंबर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट के जरिए एक्टर को माफ कर दिया है. साथ ही अपने एक्स पोस्ट में भी वहीं बात लिखकर एक्टर को माफ कर दिया है.
क्या था पूरा मामला ?
बता दें, विक्रम और मास्टर जैसी दमदार फिल्मों के डायरेक्टर लोकेश कनगराज की हालिया रिलीज थलापति विजय स्टारर फिल्म लियो में मंसूर अली खान और तृषा कृष्णन को भी देखा जा रहा है. फिल्म में साथ में दोनों का कोई सीन नहीं है. ऐसे में मंसूर अली खान ने एक्ट्रेस के साथ एक भी सीन ना होने पर अभद्र टिप्पणी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा.
क्या थी एक्टर की अभद्र टिप्पणी ?
मंसूर अली खान इस वीडियो में यह कहते नजर आ रहे थे, 'जब मुझे पता चला कि मैं तृषा के साथ फिल्म लियो में काम कर रहा हूं, तो मैंने सोचा कि फिल्म में एक बेडरूम सीन तो जरूर होगा, मैंने सोचा कि मैं उसे उसी तरह बेडरूम में ले जाऊंगा, जैसे मैंने अपनी पिछली कई फिल्मों में अलग-अलग एक्ट्रेस के साथ किया था, मैंने अपने करियर में कई रेप सीन किए हैं और यह मेरे लिए बिल्कुल नया नहीं है, लेकिन इन लोगों ने कश्मीर में शूटिंग के दौरान सेट पर तृषा को मुझे दिखाया तक भी नहीं'.
एक्टर के इस बयान के बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा मच गया और कई साउथ स्टार्स ने मंसूर अली खान को घेर उनपर निशाना साधा. वहीं,. वहीं, चैन्नई के थाउजेंड लाइट्स के ऑन वुमन पुलिस स्टेशन ने मंसूर अली खान को पुलिस स्टेशन में आने पर एक समन जारी किया था. बीती 23 नवंबर को मंसूर अली खान व्यक्तिगत रूप से पेश हुए और अपने खिलाफ दर्ज मामले को लेकर सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. इसके बाद भी मंसूर ने माफी मांगने से इंकार दिया. वहीं, आज 24 नवंबर को एक्टर के मन बदला और माफी मांग ली.
मंसूर अली खान का माफीनामा
एक्टर ने माफी मांगते हुए कहा, मेरी को-एक्ट्रेस तृषा मुझे माफ कर दो, भगवान मुझे मौका दे कि मैं आपकी शादी में आपको आशीर्वाद दूं, आमीन'. इसके चंद घंटों बाद ही एक्ट्रेस तृषा ने सोशल मीडिया पर आकर एक्टर को माफ कर दिया. एक्ट्रेस ने लिखा है, 'गलती करना इंसान का काम है और माफ करना भगवान का'. यानि एक्ट्रेस ने एक्टर मंसूर अली खान को माफ कर दिया है और इसी के साथ लंबे समय से चले आ रहे इस विवाद पर विराम लग गया है.
ये भी पढे़ं : मंसूर अली खान ने 'बेडरूम सीन' कमेंट को लेकर तृषा कृष्णन से मांगी माफी, बोली- Forgive me