दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'एनिमल' में 'भाभी 2' के रोल के लिए 'नेशनल क्रश' तृप्ति डिमरी को मिली सिर्फ इतनी फीस, जानकर फैंस को होगा भारी दुख

Tripti Dimri Fee for Animal : रणबीर कपूर की धमाकेदार फिल्म एनिमल के लिए भाभी 2 तृप्ति डिमरी की फीस का खुलासा हो गया है. तृप्ति ने अपने इंटीमेट सीन के लिए सिर्फ इतनी फीस ही ली है.

Tripti Dimri Fee for Animal
भाभी 2 तृप्ति डिमरी की फीस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2023, 11:04 AM IST

Updated : Dec 14, 2023, 11:27 AM IST

हैदराबाद :आज से 6 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वालीं न्यूकमर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को आज पूरा हिंदुस्तान जानता है. इसकी वजह है रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल. तृप्ति ने एनिमल में जोया नाम की लड़की का किरदार निभाया है. एनिमल से तृप्ति जोया कम और भाभी 2 के नाम से ज्यादा मशहूर हैं. अब तृप्ति पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा को पछाड़ न्यू नेशनल क्रश बन गई हैं. तृप्ति को बॉलीवुड की 'भाभी 2' के नाम से पहचाना जाएगा. एनिमल में कम स्क्रीनिंग के बाद तृप्ति ने अपनी हॉटनेस और रणबीर कपूर संग इंटीमेट सीन से रातों-रात सुर्खियां बटोर ली हैं. फिल्म एनिमल में काम करने के लिए 'बुलबुल' स्टार तृप्ति को मुट्ठीभर फीस मिली थी, जिसका अब खुलासा हो चुका है.

एनिमल स्टार कास्ट की फीस

बता दें, महज 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म एनिमल के लिए रणबीर कपूर ने अपनी फीस में कटौती करते हुए सिर्फ 35 करोड़ रुपये चार्ज किए, जबकि रणबीर एक फिल्म के लिए 70 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वहीं, एनिमल में विलेन अबरार का रोल कर दुनियाभर में पॉपुलर हो रहे बॉबी देओल को 5 करोड़ फीस मिली है. रश्मिका मंदाना फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं और उन्हें इसके लिए 4 करोड़ फीस मिली है. वहीं, अनिल कपूर ने एनिमल स्टार रणबीर कपूर के बाप का रोल करने लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. वहीं, यह फिल्म पटौदी पैलेस (सैफ अली खान की हवेली) में शूट हुई है, जिसके लिए सैफ ने एक पैसा नहीं लिया है, वो इसलिए क्योंकि रणबीर कपूर एक्टर सैफ अली खान के रिश्ते में साले लगते हैं.

भाभी 2 ने कितनी फीस ली ?

बता दें, IMDb की लेटेस्ट लिस्ट में भाभी 2 फेम तृप्ति डिमरी इंडिया मोस्ट सेलिब्रिटी की लिस्ट में टॉप आई हैं. फिल्म एनिमल से फेमस हुईं तृप्ति डिमरी ने फिल्म के लिए महज 40 लाख रुपये बतौर फीस ली है. बता एनिमल की सक्सेस के बाद से एक हफ्ते में तृप्ति के फॉलोर्स में 320 फीसदी का उछाल आया और यह 2.7 मिलियन हो गए हैं. वहीं, आज 14 दिसंबर को तृप्ति के इंस्टाग्राम पर 3.7 मिलियन फैंस हो गये हैं.

ये भी पढे़ं : 'एनिमल' की ग्रैंड सक्सेस से मोस्ट पॉपुलर स्टार बनीं 'भाभी 2' तृप्ति डिमरी, लिस्ट में 'किंग खान' को भी छोड़ा पीछे

ये भी पढे़ं : बॉक्स ऑफिस पर बजा 'एनिमल' रणबीर कपूर का डंका, 3 लगातार 100 करोड़ी फिल्में देने वाले बने पहले बॉलीवुड स्टार

Last Updated : Dec 14, 2023, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details