मुंबई:रणबीर कपूर की 'एनिमल' से फेमस हुई एक्ट्रस तृप्ति डिमरी नेशनल क्रश बन चुकी है. इसी के साथ वे IMDb की मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार की लिस्ट में नंबर 1 हैं. एनिमल के बाद तृप्ति खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. लोकप्रियता बढ़ने के साथ ही तृप्ति के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स भी काफी बढ़ गए हैं.
IMDb ने जारी की मोस्ट पॉपुलर इंडियन सेलेब्रिटीज लिस्ट
IMDb ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा,'यहां लोकप्रिय भारतीय सेलिब्रिटी फीचर का नया वर्जन आपके पसंदीदा, नवोदित कलाकारों और नियमित रॉकस्टार के वीकली अपडेट के साथ आया है. आईओएस और एंड्रॉइड पर आईएमडीबी ऐप पर पूरी लिस्ट देखें. यह लिस्ट 'पॉपुलर इंडियन सेलेब्रिटीज' की है.यह एक साप्ताहिक आईएमडीबी फीचर जो विश्व स्तर पर ट्रेंडिंग भारतीय स्टार्स को प्रदर्शित करता है. एक्टर, एक्ट्रेस, डायरेक्टर, सिनेमैटोग्राफर, राइटर, लिस्ट में यह सब शामिल है. और, हमेशा की तरह, यह दुनिया भर से मासिक रूप से 200 मिलियन से ज्यादा फैंस ने निर्धारित किया है.