मुंबई:बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख की फैन फॉलोइंग सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में भी कमाल की है, और बात अगर दुबई की हो तो बात ही कुछ और है. दुबई शाहरुख के लिए काफी खास है और वहां उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. इसी के चलते शाहरुख अपने स्पेशल मुमेंट दुबई के साथ भी सेलिब्रेट करते हैं, हाल ही में शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म जवान के ट्रेलर लांच के लिए बुर्ज खलीफा को चुना.
बुर्ज खलीफा पर होगा ट्रेलर लांच
हाल ही में शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'जवान' का जश्न मैं आपके साथ ना सेलिब्रेट ना करुं ये हो नहीं सकता, आ रहा हूं मैं बुर्ज खलीफा पर 31 अगस्त को रात 9 बजे, मेरे साथ 'जवान' को सेलिब्रेट करिए और चूंकि प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है, तो प्यार के रंग में रंग जाओ और आओ रंग पहन कर आओ, क्या कहते हैं? तैयार'.