हैदराबादःफिल्म 'भूल भुलैया 2' की सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' (karthik aryan upcoming movie Shehzada) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म इस साल 10 फरवरी को रिलीज होने जा रही है, लेकिन इस समय चर्चा फिल्म के ट्रेलर लॉन्च को लेकर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आगामी 12 जनवरी को 'शहजादा' का ट्रेलर रिलीज (movie shehzada trailer Release) हो रहा है. जबकि, 25 जनवरी को रिलीज हो रही बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' के साथ सिनेमाघरों में 'शहजादा' का ट्रेलर भी देखने को मिलेगा.
रोहित धवन के निर्देशन में बनी 'शहजादा'
फिल्म 'शहजादा' का निर्देशन वरुण धवन के बड़े भाई रोहित धवन ने किया है. यह फिल्म 10 फरवरी 2023 को रिलीज होने वाली है. फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर और अंकुर राठी जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.
'शहजादा' एक रोमांटक-ड्रामा फिल्म है. पहले यह फिल्म नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जानी थी, लेकिन बाद में किन्हीं कारणों के चलते फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया.