दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Adipurush : कॉपी पुरुष निकला 'आदिपुरुष' का डायरेक्टर, इन 15 सीन को देख छलनी हो जाएगा भगवान राम का भी सीना

Adipurush : ओम राउत ने विजुअल्स और मनोज मुंतशिर ने डायलॉग्स से फिल्म आदिपुरुष बनाकर रामायण का जो अपमान किया है उसके लिए जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. आदिपुरुष में कॉपी हुए ये 15 सीन देखकर आप बस एक ही बात कहेंगे करें तो करें क्या...बोलें तो बोलें क्या.

Top 15 Copied Scenes in Adipurush
इन 15 सीन्स को मारवल मूवीज से किया गया कॉपी

By

Published : Jun 24, 2023, 3:23 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 6:44 PM IST

हैदराबाद :अगर आप दिल से कमजोर हैं और सिर दर्द की भी समस्या रहती है, तो आप इस स्टोरी को ना पढे़ं और नीचे दी गई इन तस्वीरों पर तो गलती से भी नजर ना डालें. खासकर जिनका बीपी हाई रहता है, वो तो इस स्टोरी को गलती से भी देखने या पढ़ने की हिम्मत ना करें. क्योंकि आपको बता दें फिल्म 'आदिपुरुष' को जिन-जिन लोगों ने मार्वल की फिल्मों का कॉपी बताया है बिल्कुल सही बताया है.

प्रभास की ही फिल्म 'बाहुबली' से हूबहू लिया गया सीन
साल 2016 में आई फिल्म द लीजेंड ऑफ टार्जन से चुराया गया वानरों का लुक
पोस्टर भी कॉपी! यह पोस्टर वानर सेना नाम के स्टूडियो से कॉपी किया है
मार्वल की फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज से कॉपी किए गए उड़ने वाले शैतान
समुंद्र में हनुमान जी के इस सीन को नार्निया (2005) से उठाया गया है.

'आदिपुरुष' हिंदी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बन गई हैं, जिसने कहीं ना कहीं खुद भगवान राम को भी ठेस पहुंचा दी है. इस फिल्म को बनाने में 600 करोड़ रुपये लगे हैं, जब नीचे दी गई तस्वीरों पर नजर गड़ाएंगे तो आप को भी अंदाजा हो जाएगा कि मेकर्स 600 करोड़ नहीं बल्कि 600 रुपये की बात कर रहे हैं. अगर आप इन तस्वीरों को देखने के बाद फिल्म देखने का मन बनाएंगे तो एक बार डॉक्टर से जरूर मिलकर जाना.

कपड़ा तेरे बाप का.. डायलॉग गुरु अमोघ लीला प्रभु से लेकर आए थे आदिपुरुष के मेकर्स?
हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म एक्स्ट्रीडिशन में यह सीन तो जरूर देखा होगा
गेम ऑफ थ्रोन्स से चुराया गया रावण का यह लुक
मार्वल की एक और फिल्म 'एज ऑफ अल्ट्रोन' से लिया गया लक्ष्मण के तीर चलाने वाला सीन
मार्वल की एवेंजर्स से हूबहू चुराया गया यह सीन

कुछ नहीं तो कम से कम सिरदर्द और बीपी की दवाईयां तो थिएटर्स में जरूर साथ लेकर जाना. चलिए इन तस्वीरों के जरिए एक नजर डालते हैं 'आदिपुरुष' के मेकर्स के कॉपी करने के इस टैलेंट पर.

'गेम ऑफ थ्रोन्स' से लिया गया रावण का चमगादड़ विमान
मार्वल की फिल्म रैग्नारॉक से चुराया गया रावण की लंका का लुक
सुपरमैन से कॉपी किया गया हनुमान जी का यह सीन
टेंपल रन 4 से कॉपी किया गया सीन

कहते हैं नकल के लिए भी अकल चाहिए होती है, लेकिन 'आदिपुरुष' के मेकर्स के पास वो भी नहीं बची. एक-एक कर इन 15 कॉपी सीन को ध्यान से देखना और फिर खबर पड़ने के बाद स्टोरी पर अपना कमेंट जरूर छोड़ना.

ये भी पढे़ं : Adipurush Row : 'आदिपुरुष' विवाद में शाहरुख खान की एंट्री, 'किंग खान' बता रहे भगवान राम का असली मतलब
Last Updated : Jun 24, 2023, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details