Tom Cruise Fee : 'मिशन इंपॉसिबल 7' के लिए टॉम क्रूज ने वसूली इतनी मोटी रकम, जानते ही कहेंगे असंभव - Mission Impossible Dead Reckoning Part 1
Tom Cruise Fee : मिशन इंपॉसिबल- डेड रैकोनिंग पार्ट 1 यानि मिशन इंपॉसिबल 7 के लिए हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज ने मोटी फीस वसूली है. अगर आपने टॉम क्रूज की इस फिल्म की फीस जान ली तो मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाटी की तरह आप भई कहेंगे असंभव.
मिशन इंपॉसिबल 7
By
Published : Jul 13, 2023, 3:36 PM IST
मुंबई :हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज एक बार अपने खतरनाक एक्शन और रियल स्टंट के साथ हाजिर हुए हैं. टॉम की फिल्म मिशन इंपॉसिबल- डेड रैकोनिंग पार्ट 1 यानि मिशन इंपॉसिबल 7 ने भारत और दुनिया में रिलीज होते ही धमाका मचा दिया है. फिल्म मिशन इंपॉसिबल- डेड रैकोनिंग पार्ट 1 भारत में बीते दिन 12 जुलाई को रिलीज हो चुकी है और फिल्म ने भारत में अपने ओपनिंग डे पर छप्पर फाड़ कमाई की है. इस फिल्म मिशन इंपॉसिबल- डेड रैकोनिंग पार्ट 1 का प्रमोशन टॉम क्रूज और उनकी टीम बीते साल से कर रही हैं.
फिल्म में टॉम क्रूज के खतरनाक स्टंट
इस फिल्म से टॉम ने अपना रियल और डेडली स्टंट का बीटीएस वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो को देखने के बाद किसी की भी पैरो तले जमीन खिसक जाएगी. वहीं, टॉम ने मिशन इंपॉसिबल- डेड रैकोनिंग पार्ट 1 के लिए मोटी फीस ली है और अपने काम को मेहनत से किया है.
मिशन इंपॉसिबल के लिए टॉम की फीस
तकरीबन 2400 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई फिल्म मिशन इंपॉसिबल- डेड रैकोनिंग पार्ट 1 के लिए टॉम क्रूज की फीस सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉम क्रूज ने मिशन इंपॉसिबल सीरीज से अब तक 100 मिलियन डॉलर यानी 800 करोड़ रुपये बतौर फीस चार्च किए हैं. वहीं, मिशन इंपॉसिबल- डेड रैकोनिंग पार्ट 1 के लिए 12 से 14 मिलियन यानी 98 से 115 करोड़ रुपये लिए हैं.
टॉम क्रूज की नेटवर्थ
मीडिया की मानें तो टॉम क्रूज की नेटवर्थ 600 मिलियन डॉलर (4,944 करोड़ रु.) है. अगर मिशन इंपॉसिबल- डेड रैकोनिंग पार्ट 1 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया तो एक्टर की कुल संपत्ति में बड़ा इजाफा हो सकता है. कहा जा रहा है कि फिल्म मिशन इंपॉसिबल- डेड रैकोनिंग पार्ट 1 वर्ल्डवाइड 800 मिलियन डॉलर यानि 6,580 करोड़ रुपये कमा सकती है. बता दें, फिल्म ने भारत में पहले ही दिन छप्पर फाड़ कमाई की है. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर जानें मिशन इंपॉसिबल- डेड रैकोनिंग पार्ट 1 का भारत में ओपनिंग डे कलेक्शन.